कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों को हथियार के बल पर काबू करके कम्पनी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे आरोपी।

आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल, 01 ऑटो रिक्शा, 01 हथौड़ा तथा 01 लोहा काटने वाली ब्लेड की गई बरामद।

गुरुग्राम: 22 जनवरी 2025 – दिनांक 21.01.2025 को उप-निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर गुरुग्राम की पुलिस को अपने विश्वशनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना पटौदी रोड सैक्टर-11 मानेसर, गुरुग्राम में खाली जगह के पास बन्द पडे एक खोखा के सामने CNG ऑटोरिक्शा व बाईक को खड़ा करके खोखा के पीछे बैठकर कुछ लोग किसी बडी कम्पनी में डकैती डालने की योजना बनाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई।

प्राप्त सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान (एक बन्द खोखा के पास पहुँची, जहां पर उपस्थित व्यक्ति हथियार के बल पर IMT मानेसर में एक बड़ी कम्पनी में डकैती डालते की योजना बनाते हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा तुरन्त आगामी कार्यवाही करते हुए सभी व्यक्तियों को काबू किया। जिनकी पहचान 1.रिकूं, 2. सोनू, 3.रिंकू उर्फ कालू, 4. राजेन्द्र कुमार, 5. बादल सभी निवासी गाँव जट्टारी, थाना टप्पल जिला अलीगढ (उत्तरप्रदेश), 6. नानक चन्द निवासी गाँव भूरेका थाना सूरीर जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश तथा 7. रेशमपाल उर्फ गोलू निवासी गाँव अमोखरी थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।

उपरोक्त आरोपियों द्वारा हथियारबन्द होकर डकैती डालने को योजना बनाते हुए रंगेहाथ काबू करने पर पुलिस टीम द्वारा थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया तथा उपरोक्त आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 मोटरसाईकिल, 01 ऑटो रिक्शा, 01 हथौड़ा, 01 लोहा काटने वाली ब्लेड सहित विभिन्न प्रकार के औजार बरामद किए गए।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसन्धान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!