कुरुक्षेत्र के वार्ड 15 थानेसर से हरमनप्रीत सिंह, पिहोवा से कुलदीप सिंह मुल्तानी, मुर्तजापुर से इन्द्रजीत सिंह, शाहबाद से दीदार सिंह नलवी, लाडवा से जसबीर कौर मसाना को मिली जीत।

चप्पे-चप्पे पर तैनात था पुलिस बल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की थी चुनाव पर पैनी निगाह।

कुरुक्षेत्र जिले में 71.43 प्रतिशत रहा मतदान।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 19 जनवरी : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले के सभी 5 वार्डों में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग़ से सम्पन्न हुए। इस जिले के 5 वार्ड में बने 56 बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। इस जिले में थानेसर से हरमनप्रीत सिंह, पिहोवा से कुलदीप सिंह मुल्तानी, मुर्तजापुर से इन्द्रजीत सिंह, शाहबाद से दीदार सिंह नलवी, लाडवा से जसबीर कौर मसाना को जीत हासिल हुई है।

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव सभी प्रत्याशियों और मतदाताओं के सहयोग से सुचारू रूप से सम्पन्न हुए है। इस जिले में सभी बूथों पर प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक प्रबंध किए गए और सभी बूथों पर ईवीएम से चुनाव हुआ तथा सुबह के समय सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के समक्ष मॉक पोल भी किया गया। इस जिले के 5 वार्डों में 47170 वोटों में से 33696 मतदाताओं ने वोट डाले, इस जिले में कुल 71.43 प्रतिशत वोट डाले गए।

एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि वार्ड 15 से हरमनप्रीत सिंह को 4232 वोट मिले, भूपेन्द्र सिंह को 879, रविन्द्र कौर अजराना को 1560, नोटा को 10 वोट मिले। इस वार्ड में कुल 6681 मतदाताओं ने वोट डाले, इस वार्ड में कुल 69.2 प्रतिशत वोट पडे। इस वार्ड में कुल 9615 वोट थे। इस प्रकार इस वार्ड से हरमनप्रीत सिंह को 2672 वोटों से जीत प्राप्त हुई है।

एसडीएम पंकज सेतिया ने कहा कि वार्ड 14 लाडवा से सरूप सिंह सैनी को 883, हरप्रीत सिंह चिम्मा को 1117, गुरदेव सिंह लोहारा को 1543, जसबीर कौर मसाना 2193, पलविन्द्र सिंह किशनगढ़ को 1761, बलजिन्द्र सिंह को 108, नोटा को 18 वोट मिले। इस वार्ड में 7623 मतदाताओं ने वोट डाले। इस वार्ड से जसबीर कौर मसाना को जीत हासिल हुई है।

एसडीएम अमन कुमार ने कहा कि पिहोवा वार्ड 11 से सतपाल सिंह जत्थेदार को 853, हरजीत सिंह को 1129, कुलदीप सिंह मुल्तानी को 3400, नोटा को 20 वोट मिले। इस वार्ड से 5402 मतदाताओं ने वोट डाले। इस वार्ड से कुलदीप सिंह मुल्तानी को जीत हासिल हुई है। वार्ड 12 मुर्तजापुर से अमृतपाल सिंह बाजवा को 2637 जबकि इन्द्रजीत सिंह को 3595 वोट मिल, सुरजीत सिंह को 133 और नोटो को 9 वोट मिले। इस वार्ड में कुल 6374 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। इस वार्ड इन्द्रजीत सिंह को जीत हासिल हुई।

एसडीएम विवेक चौधरी ने कहा कि वार्ड 13 शाहबाद में सज्जन सिंह को 286, सुखमीत सिंह को 380, करतार सिंह को 641, दीदार सिंह नलवी को 2485, बेअंत सिंह को 2285, मनजीत सिंह को 1519, नोटा को 19 वोट मिले है। इस वार्ड से कुल 7616 मतदाताओं ने वोट का प्रयोग किया है। इस वार्ड से दीदार सिंह नलवी को जीत हासिल हुई है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मतदान।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि जिला कुरुक्षेत्र में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मतदान रविवार को सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला में मतदान के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रहा। रविवार को मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के कुशल निर्देश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा की कमान खुद पुलिस अधीक्षक ने सम्भाली। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मतदान के दौरान मतदान बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जिला में दिनभर मतदान शांतिपूर्ण चला उसके बाद मतगणना के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिला के सभी बूथों पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!