52 से अधिक कंपनियों के एचआर को 100 से अधिक पुरस्कार वितरित कर किया सम्मानित।

एचआर को बेहतर कार्य संस्कृति और नवाचार के लिए प्रेरित करता है सम्मान समारोह : विनोद बापना।

अन्य संगठन भी सीखकर एचआर नीतियों में सुधार करने का मौका देता है समारोह : विनोद बापना।

एचआर क्षेत्र में श्रेष्ठता व नवाचार को प्रोत्साहन का मंच है एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड्स समारोह : सलील लाल।

गुरूग्राम/ नोएडा 19 जनवरी (जतिन /राजा ): कंपनियों के एचआर पेशेवर के असाधारण योगदान को पहचान व सराहना के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिर्टी एवं पीएनजीआई फोरम द्वारा संयुक्त रूप से 7वें एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड्स-2025 का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि कैपेरो मारूति सुजुकी के सीएचआरओ सलील लाल ने शिरकत की। कार्यक्रम में कैपारो मारुती लिमिटेड, मुंजाल शोवा, रूप पॉलिमर, हिताची, मारूति सुजुकी, यूपीएल गु्रप ऑफ कंपनी, इंपीरियल ऑटो,टैलब्रोज, ऑटोमोटिव कोमपोनेंटस प्राईवेट लिमिटेड सहित विभिन्न 52 से अधिक कंपनियों के योग्य एचआर पेशेवरों को 100 से अधिक पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह का आयोजन पीएनजीआई की संस्थापक जोहा और आशु की देखरेख में किया गया। जिसमें आयुष भटनागर ने ओवरऑल इंचार्ज के रूप में अपनी भूमिका अदा की। मीडिया कोर्डिनेटर का अवार्ड जर्नलिस्ट जतिन को दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैपेरो मारुती लिमिटेड के सीईओ व पीएनजीआई के महासचिव विनोद बापना ने कहा कि एचआर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह का महत्व संगठनों और उनके एचआर प्रबंधन की उत्कृष्टता को पहचानने और सम्मानित करने में निहित है। यह कार्यक्रम ना केवल संगठनों की मानव संसाधन नीतियों और प्रक्रियाओं को उजागर करता है, बल्कि उन्हें बेहतर कार्य संस्कृति और नवाचार के लिए प्रेरित भी करता है। उन्होंने कहा कि यह समारोह संगठनों को उन एचआर प्रथाओं के लिए सम्मानित करता है, जो कर्मचारियों के विकास, सशक्तिकरण और भलाई पर ध्यान केंद्रित करती हैं। बापना ने कहा कि यह समारोह उद्योग के भीतर सर्वश्रेष्ठ एचआर प्रथाओं और रणनीतियों को उजागर करता है, जिससे अन्य संगठन भी सीख सकते हैं और अपने एचआर नीतियों में सुधार कर सकते हैं।

इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर पहुँचे मारूति सुजुकी के सीएचआरओ सलील लाल ने कहा कि एचआर एक्सीलेंस अवार्ड समारोह केवल एक सम्मान कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एचआर क्षेत्र में श्रेष्ठता और नवाचार को प्रोत्साहन देने वाला एक मंच है। यह संगठन को ना केवल अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मौका देता है, बल्कि उन्हें आगे बढऩे की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोह के माध्यम से एचआर विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को आपस में जोडऩे का अवसर प्रदान करता है, जिससे विचारों और प्रथाओं का आदान-प्रदान हो सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ऋषियेंद्र कुमार, कशिश गुप्ता, सचिन कुमार, अंकिता शाह, लावण्या शर्मा, सानिया झा, श्रेया, ख़ुशी, प्रियंका, अंजलि, ऋत्विक, सौम्या मिश्रा, नेहा, साक्षी, आकांक्षा, विवेक, अक्षत, तनिषा, हिमांशु, स्नेहा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!