विगत 3 माह में न तो प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली में कोई परिवर्तन आया है और न ही भ्रष्टाचार, लूट के खेल में कमी आई है। उल्टा भ्रष्टाचार व लूट का खेल बढा है : विद्रोही विगत तीन माह से भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक जो लम्बे-चौड़े दमगज्जे मीडिया बयान बहादुर बनकर मार रहे है, उसका जमीन पर पैसाभर भी असर नही दिख रहा : विद्रोही 19 जनवरी 2025 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा की हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने व दक्षिणी हरियाणा की 28 विधानसभा सीटों में से 21 सीटे भाजपा की झोली में जाने के बाद भी अहीरवाल-दक्षिणी हरियाणा क्षेत्र में विकास के नाम पर वही झूठ व लूट जारी है जो विगत दस सालों से भाजपा राज में होती रही है। विद्रोही ने कहा कि विगत 3 माह में न तो प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली में कोई परिवर्तन आया है और न ही भ्रष्टाचार, लूट के खेल में कमी आई है। उल्टा भ्रष्टाचार व लूट का खेल बढा है। विगत तीन माह में दक्षिणी हरियाणा में जो भी निर्माण कार्य, सड़क मरम्मत के नाम पर पैसा खर्च किया है, उसमें इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग है कि वे बनने के मात्र 15-20 दिन बाद ही पूर्व की तरह जर्जर हो गई। सड़कों के मरम्मत के नाम पर जो पैच लगाये है, वे लगते ही उखड़कर पूर्व की तरह गड्डों में बदल गए। सवाल उठता है कि घटिया निर्माण साग्रमी लगाकर हो रही इस लूट का पैसा कहां जा रहा है? शहरों, कस्बों में कूडों के ढेर घटने की बजाय बढ़े है। शहरों में व कस्बों में विकास कार्य होने की बजाय बजट अभाव में अटके पड़े है। विद्रोही ने कहा कि भाजपा ने अक्टूबर विधानसभा चुनाव में पानी की तरह जो पैसा बहाया था, अब उसे भ्रष्टाचार, लूट के माध्यम से वसूला जा रहा है। इसलिए कागजों में मरम्मत, विकास के नाम पर पैसा खर्च करके उसे हड़पा जा रहा है। विगत तीन माह से भाजपा सरकार के मंत्री, विधायक जो लम्बे-चौड़े दमगज्जे मीडिया बयान बहादुर बनकर मार रहे है, उसका जमीन पर पैसाभर भी असर नही दिख रहा। उल्टा सरकारी काम करवाने के लिए रिश्वत का पैसा अब और ज्यादा देना पड रहा है। विद्रोही ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री को मेरे आरोप गलत लगते है तो विगत तीन माह में अहीरवाल दक्षिणी हरियाणा में जो भी कथित निर्माण व मरम्मत कार्य हुए है, उन सभी का खुद निरीक्षण कर देख ले तो उन्हे स्वयं पता चल जायेगा कि उनकी सरकार में किस कदर लूट व भ्रष्टाचार हो रहा है। Post navigation नायब सैनी सरकार अपनी ही सरकार के रोजगार सुरक्षा एक्ट को लागू करने में लीलापोती अपना रही ! विद्रोही