जब प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के सर्वोच्च नेता ही महिलाओं से दुष्क्रम की घटनाओं में संलिप्त होंगे, तब वे हरियाणा की बहन-बेटियों की अस्मिता की रक्षा क्या खाक करेंगे? विद्रोही मोहनलाल बडोली यह कहकर अपना पिंड नही छुडा सकते कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है : विद्रोही 15 जनवरी 2025 – हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली पर 13 दिसम्बर 2024 को कसोली थाना हिमाचल प्रदेश में एक महिला द्वारा दुष्क्रम आरोप में दर्ज कराई गई एफआईआर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने इसे बहुत ही गंभीर व शर्मनाक मामला बताया। विद्रोही ने कहा कि जब सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर ही रेप आरोप में एफआईआर दर्ज हो जाये तो सहज अनुमान लगा ले कि मोदी-भाजपा का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा कितना खोखला जुमला है। जब प्रदेश के सत्तारूढ़ दल के सर्वोच्च नेता ही महिलाओं से दुष्क्रम की घटनाओं में संलिप्त होंगे, तब वे हरियाणा की बहन-बेटियों की अस्मिता की रक्षा क्या खाक करेंगे? वैसे भी यह केवल अकेला मामला नही है। देशभर में हर राज्य में बड़े भाजपा नेताओं की रेप की घटनाओं में जिस तरह संलिप्ता पाई जाती है, उससे आमजनों की नजरों में भारतीय जनता पार्टी की छवि भारतीय रेप पार्टी की बनती जा रही है जो स्वस्थ्य राजनीति के लिए शर्मनाक स्थिति है। विद्रोही ने कहा कि कसोली हिमाचल के थाने में 13 दिसम्बर 2024 को एक महिला ने आरोप लगाया कि 3 जुलाई 2023 को मोहनलाल बडोली व राकी मित्तल उर्फ जयभगवान ने कसोली के होटल में उससे सामूहिक दुष्क्रम किया। उसका आरोप है कि उसे नौकरी देने व राकी मित्तल की म्यूजिक एलबम में रोल देने का लालच दिया गया। महिला का आरोप है कि दो माह पहले मोहनलाल बडोली ने उसे पंचकूला बुलाकर चुप रहने की धमकी यह कहकर दी थी कि यदि वह चुप नही रही तो उसे हरियाणा में किसी मामले में फंसाकर गिरफ्तार करवा देंगे। विद्रोही ने कहा कि उक्त आरोप बहुत ही गंभीर है, इन आरोपों की निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच जितनी जल्दी हो, उतना ही सभी के लिए उचित होगा। । कटु सत्य यह है कि पिछले दस सालों में देशभर में आने वाले महिला यौन शौषण मामलों में भाजपा-संघ नेताओं की संलिप्ता के मामले जिस तरह सामने आ रहे है, वह भाजपा के असली चाल-चरित्र के साथ-साथ यह भी बताता है कि संघी पाठशाला में कैसी शिक्षा व दीक्षा दी जाती है। वैसे भी हरियाणा में पूर्व की तुलना में विगत दस सालों में महिलाओं, लडकियों, बच्चियों से रेप, गैंगरेप की घटनाएं भी बढ़ रही है। विद्रोही ने कहा कि एक ओर मोदी-भाजपा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का जुमला उछालते है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता व कार्यकर्ता महिला यौन शोषण की घटनाओं में सदैव आगे पाये जाते है। जब तक इस मामले की जांच होकर अंतिम निष्कर्ष पर कसोली पुलिस नही पहुंचती तब तक नैतिकता, शुचिता के आधार पर मोहनलाल बडोली हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद से त्याग पत्र दे ताकि वे निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच को प्रभावित न कर सके। Post navigation सरकार ने गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दिया है विशेष बजट- शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा रुपये में जारी रिकार्ड गिरावट से ………. महंगाई सातवें आसमान पर : कुमारी सैलजा