मकर संक्रांति के अवसर में गांव उझाना एवं धरोदी के कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत 

चंडीगढ़, 14 जनवरी-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा त्योहारों की धरती है और प्रत्येक त्यौहार जन मानस को समरस्ता, आपसी प्रेम तथा भाईचारे का संदेश देता है। प्रदेश के त्योहारों में मकर संक्रांति का अपना विशेष महत्व है। इस दिन हरियाणा वासी कन्या एवं गाय की पूजा करते हैं तथा अपनी सामर्थ्य अनुसार उन्हें दान व दक्षिणा देकर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

यह विचार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने मंगलवार को गांव उझाना में बाबा खाक नाथ डेरा उझाना तथा बाबा जमीन नाथ गौशाला धरोदी में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

 श्री बेदी ने आगे कहा कि अन्य त्योहारों की तरह मकर संक्रांति के त्यौहार पर भी सभी हरियाणवीं एक दूसरे को बधाई देते हैं और देव ऋषियों से प्रत्येक व्यक्ति के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। हरियाणा को हरि, शिव, कृष्ण एवं वीरों की भूमि भी माना जाता है और अनेक त्यौहारों पर पवित्र तीर्थ स्थानों में स्नान करके प्रत्येक व्यक्ति पूण्य कमाता है। आज मकर संक्राति का पावन पवित्र और बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। यदि कोई मनुष्य पावन तीर्थ स्थान पर स्नान करता है तो उसे बहुत ही पुण्य मिलता है।  

उन्होंने कहा कि देवताओं एवं तपस्वियों द्वारा दिए पोराणिक संदेशों के अनुरूप ही वर्तमान केंद्र व राज्य सरकार सर्व समाज के कल्याण की भावना को आगे बढ़ा रही है। मानव समाज के कल्याण के साथ-साथ गो रक्षा एवं कन्या सम्मान के लिए भी सरकार अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें गौ रक्षा आयोग का गठन, गोपालक को सरकार द्वारा मानदेय देना तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान महत्वपूर्ण है, जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति का गौ पालन तथा कन्या शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गायों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। गौ संवर्धन के साथ-साथ सरकार द्वारा गौशालाओं में  गायों के चारा व अन्य जरूरत के लिए धनराशि मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों एवं परियोजनाओं के लिए धन राशि की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।उन्होंने कार्यक्रम के आयोजको द्वारा रखी गई सभी मांगों को मंजूर करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!