एमआईएस पोर्टल एवं यूडाईज स्कूल कोर्ड के तहत चल रहे स्कूलों की समस्या को लेकर

हिसार 3 जनवरी : अनिल शर्मा सातरोडिय़ा अध्यक्ष एमआईएस पोर्टल पंजीकृत प्राइवेट स्कूल संघ हरियाणा के नेतृत्व में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने संजय कुमार सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से मिलकर हरियाणा भर में एमआईएस पोर्टल पंजीकृत एवं यूडाइज स्कूल कोड के साथ शैक्षणिक सत्र 2009-2010 से आज तक लगभग 730 प्राइवेट स्कूलों (माध्यमिक श्रेणी) एवं उनमें पढऩे वाले लगभग 85 हजार विधार्थियों के बारे में जानकारी दी।

अनिल शर्मा ने कहा कि हमने सचिव महोदय के समक्ष जानकारी सांझा करते हुए बताया कि हरियाणा भर में शिक्षा निदेशालय, पंचकूला (हरियाणा) के द्वारा (शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार) लगभग 730 स्कूलों को एमआईएस पोर्टल एवं यूडाईज कोड जारी किए गए हैं, फिर भी इन स्कूलों को गैरमान्यता की श्रेणी में रखा गया है, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। अनिल शर्मा ने सचिव से निवेदन किया कि शिक्षा का अधिकार कानून के साथ-साथ इन स्कूलों के पिछले लगभग पंद्रह साल के अनुभव को देखते हुए स्कूलों की इस विशेष समस्या पर संज्ञान लेने का काम करें और एमआईएस पोर्टल स्कूल कोड एवं यूडाईज कोड को आधार मानते हुए एमआईएस पोर्टल एवं यूडाईज कोड के साथ पंजीकृत सभी स्कूलों की एक एग्जिस्टिंग सूचि जारी करवाई जाए, ताकि हरियाणा भर के सभी स्कूलों को स्थाई मान्यता मिल सके और इन स्कूलों में पढऩे वाले लगभग 85 हजार बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।

अनिल शर्मा ने यह भी कहा कि संजय कुमार सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया कि उपरोक्त श्रेणी के सभी स्कूलों एवं स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के भविष्य के बारे जरूर से जरूर उचित कदम उठाया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में संघ के सदस्य कृष्ण कुमार, मनोज कुमार एवं विजय कुमार आदि भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!