गुरुग्राम, 31 दिसंबर। डीसी अजय कुमार ने गुरुग्रामवासियों को नववर्ष 2025 के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि नव वर्ष में नई उर्जा एवं उत्साह के साथ हम सभी अपने दायित्वो का निर्वहन करें, ताकि गुरुग्राम जिला ऊचाईयों के नये आयाम छू सकें। उन्होंने नव वर्ष पर सभी को आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हुए अच्छाईयों को अपनाने एवं आदर्शो को आत्मसात करने की अपील की। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा की वे नववर्ष में पूर्व की भांति पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि नववर्ष पर हम सबको यह भी संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त कुरेतियों को दूर करते हुए हम नशा मुक्त समाज की स्थापना करे। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पिछले तीन वर्ष हम सभी के जीवन में काफी उतार चढ़ाव वाले रहे हैं। ऐसे में आने वाला वर्ष हम सभी के लिए कल्याणकारी हो व सभी लोगों का जीवन समान्य हो इसके लिए जरूरी है हम सभी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन्स की अनुपालना करते हुए अपनी खुशियां एक दूसरे के साथ सांझा करें। उन्होंने कामना की है कि नए साल सबके लिए सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। Post navigation पर्यावरण मंत्री ने नए साल में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का किया आह्वान एक और मौका दिया खिलाड़ियों को…..राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के पदक विजेता कर सकते हैं आवेदन