गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम के सोहना कस्बे से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक बुजुर्ग मां के अंतिम संस्कार के समय वृद्ध बेटे की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिससे शहर में मां-बेटे की एक साथ मौत होने से परिवार में मातम पसरा है। जबकि परिजनों ने व्यक्ति की जान बचाने के लिए अस्पताल भी पहुंचाया, लेकिन होनी को तो कुछ ओर ही मंजूर था। मिली जानकारी के अनुसार सोहना कस्बे के पठान वाडा निवासी महिला धर्म देवी (92) की वृद्धावस्था के चलते निधन हो गया था। जब परिवार के लोग उसके शव को लेकर दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर गए। जहां पर मुखाग्नि देने के लिए महिला के बड़े बेटे सतीश (69 ) जेसे ही मां की चिता को मुखाग्नि दे ही रहा था कि अचानक उसे सीने में तेज दर्द हुआ। कुछ देर में ही वह बेसुध होकर वहीं गिर गया। आनंद फानन में परिजन उसे गुरुग्राम के अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सतीश हरियाणा रोडवेज विभाग से सेवानिवृत्त था। वहीं दोनों की मौत होने से परिजनों में शोक का माहौल है। मां के बाद बेटे की भी इस तरह अचानक हुई मौत से हर कोई स्तब्ध है। वार्ड नम्बर 16, मोहल्ला पठान वाडा में धर्मदेवी को अंतिम संस्कार के लिए दमदमा मार्ग स्थित स्वर्ग आश्रम में ले जाया गया था। वहीं पर उसके बेटे को भी हार्ट अटैक आ गया जिससे अस्पताल में उसकी भी मृत्यु हो गई। Post navigation नामकरण को लेकर घमासान : नया जिला “ग्रेटर गुरुग्राम” या “न्यू गुरुग्राम” यह एक संयोग अथवा प्रयोग – पर्ल चौधरी गुरूकमल में जश्न, कामयाबी का, नाकामयाबी का या पद बचाने का ?