2 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार को “माता जिजाबाई सम्मान समारोह” का आयोजन सेक्टर-44 स्थित अपेरल हाउस में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह तथा प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम और क्रीड़ा भारती के माननीय सदस्य भी उपस्थित रहेंगे गुरुग्राम, 31 दिसंबर। क्रीड़ा भारती हरियाणा प्रांत के तत्वाधान में 30 दिसंबर सोमवार को 2024 पेरिस ओलिम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को हरीश बेकरी रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में क्रीड़ा भारती हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष योगेश्वर दत्त ने बताया कि अगले वर्ष 2 जनवरी 2025 बृहस्पतिवार को “माता जिजाबाई सम्मान समारोह” का आयोजन सेक्टर-44 स्थित अपेरल हाउस में किया जा रहा है। इनमें पेरिस ओलंपिक और पेरिस पैरा ओलिंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे। मुख्यमंत्री खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा सरकार में मंत्री राव नरबीर सिंह तथा प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गौरव गौतम और क्रीड़ा भारती के माननीय सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।समारोह कार्यक्रम आयोजक सचिव सुनील भारद्वाज ने कहा कि करीब 48 खिलाडियों की माताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर पहलवान परमजीत यादव , नितिन भारद्वाज, डॉक्टर किताब सिंह पूनिया, डॉ सुनीता कोक और राकेश यादव के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। क्रीड़ा भारती के नितिन भारद्वाज जिला अध्यक्ष बने: क्रीड़ा भारती हरियाणा प्रान्त के अध्यक्ष योगेश्वर दत्त ने घोषणा करते हुए बताया कि एडवोकेट नितिन भारद्वाज को क्रीड़ा भारती जिला गुरुग्राम के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। दत्त ने कहा कि अबतक अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान परमजीत यादव के पास थी और वह अब प्रदेश की टीम में जिम्मेदारी संभालेंगे। Post navigation भाजपा ने गुड़गांव गांव वासियों से अच्छे दिनों लाने का झूठा वायदा कर …. धकेला उन्हें नर्क में : माईकल सैनी पर्यावरण मंत्री ने नए साल में पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत पंच प्रण संकल्प का किया आह्वान