सांघी गांव के लोगों ने जयहिन्द के सामने रखी अपनी समस्याएं जयहिन्द के दरबार में समस्या लेकर पहुंची सैकड़ों महिलाएं रौनक शर्मा रोहतक (29 दिसंबर) / नवीन जयहिन्द के द्वारा अपने झोपड़े पर लगाए गए दरबार में अनेक फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे इसके साथ ही गांव सांघी से व रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम, गांधी कैंप से सैकड़ों महिलाएं जयहिन्द की झोपडी में अपनी समस्या लेकर पहुंची। जयहिन्द ने उनकी समस्या सुनी और मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपील करते हुए कहा कि आपको इन गरीबों की आवाज सुननी चाहिए ताकि इनकी समस्याओं का समाधान हो सके। 10 साल मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा के गांव सांघी से पहुंची महिलाओं ने जयहिन्द को अपने टूटे हुए घरों की फोटो दिखाते हुए बताया कि पहले ही हमारे घर टूटने की काग़ार पर थे, कुछ घर तो हाल ही में हुई बारिश के कारण टूट भी गए है। हमने बहुत बार घर ठीक करवाने के फार्म भरे लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। महिलाओं ने बताया कि हमारे घर बहुत जर्जर हालत में है, कड़ियों की छत जो कि आधी टूटी हुई है, और बाकी की भी कब गिर जाए कुछ पता नहीं। इस पर जयहिन्द ने 10 साल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से अपील करते हुए कहा कि आप सांसद है और यह तो आपका पैतृक गांव है, आपके ही गांव में लोग इन हालातों में अपना जीवन यापन कर रहे है आपको सोचना चाहिए और यहां आकर इनके हालात देखने चाहिए। साथ ही जयहिन्द ने रोहतक के नए डीसी साहब से भी अपील करी कि आपको अलग–अलग गांव के दौरे करने चाहिए ताकि यह पता चले कि योजनाएं लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पाती। रोहतक के स्टेडियम से आई महिलाओं ने बताया कि हम राजीव गांधी स्टेडियम में सफाई कर्मचारी है और हमें पिछले 17 महीनों से तनख्वाह नहीं मिली साथ ही गांधी कैंप से पहुंची महिला ने बताया कि उनके पास पानी का कोई कनेक्शन नहीं है फिर भी पिछले 17 सालों से उनके पास पानी का बिल भेजा जाता है। इस पर जयहिन्द ने रोहतक से विधायक बीबी बत्रा व पूर्व विधायक मनीष ग्रोवर से कहा की लोगो ने आपको वोट दिए है तो उनकी समस्या का समाधान करना भी आपकी जिम्मेदारी बनती है। जयहिंद ने कहा न तो मैं कोई एमएलए–एमपी हूं और न ही सरकार या विपक्ष का नेता, लेकिन फिर भी लोग अगर मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते है तो इस विषय पर सरकार व विपक्ष को सोचना चाहिए। सरकार को इनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए और विपक्ष को इनकी आवाज उठानी चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी लोगो की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाते है अच्छी बात है लेकिन सरकार के हर एमपी–एमएलए को सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार लगाना चाहिए व हर विभागों के मुख्य अधिकारियों को अपने–अपने जिले में सप्ताह के 5 दिन लोगो की समस्याएं सुनने के लिए दरबार लगाना चाहिए और उसे सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया जाना चाहिए। सरपंच नवीन दलाल द्वारा आयोजित रागनी कार्यक्रम में पहुंचे जयहिन्द रोहतक के चिड़ी गांव के सरपंच नवीन दलाल द्वारा गांव में एक रागनी कार्यक्रम करवाया गया जहां नवीन जयहिन्द का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत किया गया। जयहिन्द ने बताया कि सरपंच नवीन दलाल बहुत ही नेक आदमी है हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहते है। जब मैने राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया थे तब सरपंच नवीन ने ही मेरे समर्थन में सबसे पहले वीडियो बनाकर डाला था जो कि बहुत ही हिम्मत का काम था। जयहिन्द ने 7027–822–822 नंबर जारी करते हुए बताया कि जो भी साथी जयहिन्द सेना से जुड़ना चाहता है वह हमारे इस नंबर पर कॉल करके हमसे सीधा जुड़ सकता है। Post navigation सिंहपुरा गांव के दलितों ने जयहिन्द को चाय पर बुलाया व दिया दान