विगत दस सालों से अहीरवाल के विभिन्न विकास प्राजेक्टस धन अभाव में अटके पडे हैे। बार-बार मांग उठने पर भी भाजपा सरकार से आश्वासनों के अलावा कुछ नही मिलता : विद्रोही

देखना यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी कोसली में कथित धन्यवादी दौरे पर अपने मेंटर मनोहरलाल खट्टर की भेदभावपूर्ण नीति को जारी रखते है या उसमें बदलाव करते है?  विद्रोही

24 दिसम्बर 2024 – बुधवार को कोसली में कथित धन्यवादी दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने सवाल किया कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनवाने के लिए अहीरवाल क्षेत्र के एकतरफा जनसमर्थन के बदले में अहीरवाल को विगत दस सालों में आखिर क्या मिला? विद्रोही ने आरोप लगाया कि विगत दस सालों से अहीरवाल के विभिन्न विकास प्राजेक्टस धन अभाव में अटके पडे हैे। बार-बार मांग उठने पर भी भाजपा सरकार से आश्वासनों के अलावा कुछ नही मिलता। पूर्व के दो विधानसभा चुनावों की तरह ही इस बार के अक्टूबर विधानसभा चुनावों में भी अहीरवाल की जनता ने भाजपा को तीसरी बार एकतरफा समर्थन देकर हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री के रूप में मनोहरलाल खट्टर ने तो अहीरवाल के साथ भाजपा की आतंरिक राजनीति के चलते विकास कार्यो में सदैव ही भेदभाव किया। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह सैनी अपने मेंटर मनोहरलाल खट्टर की भेदभावपूर्ण नीति को जारी रखते है या उसमें बदलाव करते है? 

विद्रोही ने कहा कि 25 दिसम्बर को कोसली में नायब सिंह सैनी की परीक्षा यह भी है कि अहीरवाल के विकास की भविष्य में क्या दशा व दिशा होगी, इसका भी संकेत मिलेगा। नौ साल पूर्व घोषित माजरा एम्स के निर्माण के लिए जनता के संघर्ष के बल पर निर्माण कार्य तो शुरू हो गया लेकिने महत्वपूर्ण सवाल यह है कि माजरा एम्स में क्या वर्ष 2025 शिक्षा सत्र सेे एमबीबीएस प्रथम श्रेणी की कक्षाएं व ओपीडी शुरू होगी या नही? इस पर इधर-उधर की बात करने की बजाय मुख्यमंत्री को सीधा जवाब देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा की गई घोषणा अनुसार कोसली में राजकीय लॉ कालेज कब बनेगा व नर्सिंग कालेज कब शुरू होगा? 12 साल पूर्व कृष्ण नगर में बने भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सैंटर का पूरा भवन बनाकर इसे प्रदेश का दूसरा महिला विश्वविद्यालय बनाया जाये।  

विद्रोही ने मांग की कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के विस्तार के लिए अपेक्षित बजट उपलब्ध करवाये। 8 साल से चार कमरों में चल रहेे रेवाडी ब्यायज कालेज व जाटूसाना कालेज का भवन निर्माण करवाया जाये। वहीं रेवाडीेे के गल्र्स कालेज की जर्जर हो चुके भवन की मरम्मत करवाई जाये। सैक्टर 4 स्थित राजकीय गल्र्स स्कूल को एक एनजीओ का अवैध कब्जा करवाने के चलते इस स्कूल के खंडहर बने भवन की मरम्मत तत्काल हो। वहीं दस साल सेे 200 बैड के अस्पताल की बाट जोह रहे रेवाडीे के सामान्य राजकीय अस्पताल के लिए नया भवन बनाने की पूरी योजना की घोषणा कोसली में हो।

भाजपा के विगत दस सालों के राज में हर माह 15 दिन बाद 20 से 25 दिन तक पेयजल कीेेे राशनिंग झेल रहेे रेवाडी शहर को कम से कम पीने का तो पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाने की भाजपा सरकार पुख्ता व्यवस्था करे। पाली-गोठडा सैनिक स्कूल का भवन निर्माण पूरा करने पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाये। वहीं विगत दस सालों सेे अहीरवाल की जितनी भी विकास योजनाएं कछुआ गति से चल रही है, उन सभी को एक निश्चित समय अवधि में पूरा करवाने का रोडमैप हो। विद्रोही ने कहा कि रेवाडी जिला बने 36 साल होने पर भी रेवाडी जिला पुस्तकालय नही बना है। रेवाडी में आधुनिक जिला पुस्तकालय बनाया जाये।

विद्रोही ने आशा प्रकट की कि जिस ढंग से अहीरवाल की जनता ने भाजपा को एकतरफा समर्थन दिया है, उसी तरह भाजपा सरकार भी अहीरवाल के विकास कार्यो मेें पर्याप्त बजट व समान अवसर उपलब्ध करवाकर खट्टर राज की सौतेली व भेदभावपूर्ण नीति बंद करेगी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!