भारत सारथी

गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: अखिल भारतीय यादव महापरिषद से हरियाणा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनी एडवोकेट नीलम यादव । नीलम यादव को यह पद मिलने से गुरुग्राम बार एसोसिएशन में देखा खुशी का माहौल । गुड़गांव बार एसोसिएशन ने नीलम यादव का फूल माला, पगड़ी एंव शाल पहनकर , मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।

इस मौके पर एडवोकेट नीलम यादव ने कहा कि जो मुझे संगठन ने दायित्व दिया है उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हू। और इस संगठन को में ऊंचाइयों तक ले जाने का हर सम्भव प्रयास करुंगी । इस अवसर पर एडवोकेट प्रवेश यादव, को -चैयरमैन पंजाब हरियाणा बार काउंसिल, गुड़गांव बार अध्यक्ष अमरजीत यादव, पुर्व प्रधान सतबीर तंवर , गुड़गांव बार जुआइंट सेकेट्री दीपिका खन्ना, एडवोकेट ताराचंद यादव, पुर्व प्रधान मीर सिंह यादव , एडवोकेट आर,एन यादव,भगत सिंह,अभय सिंह दायमा, एडवोकेट सुनील यादव,एम एस यादव, एडवोकेट पूजा के साथ कार्यक्रम में गुरुग्राम कोर्ट के अधिकतर अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!