भारत सारथी गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: अखिल भारतीय यादव महापरिषद से हरियाणा महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष बनी एडवोकेट नीलम यादव । नीलम यादव को यह पद मिलने से गुरुग्राम बार एसोसिएशन में देखा खुशी का माहौल । गुड़गांव बार एसोसिएशन ने नीलम यादव का फूल माला, पगड़ी एंव शाल पहनकर , मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर एडवोकेट नीलम यादव ने कहा कि जो मुझे संगठन ने दायित्व दिया है उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष का धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हू। और इस संगठन को में ऊंचाइयों तक ले जाने का हर सम्भव प्रयास करुंगी । इस अवसर पर एडवोकेट प्रवेश यादव, को -चैयरमैन पंजाब हरियाणा बार काउंसिल, गुड़गांव बार अध्यक्ष अमरजीत यादव, पुर्व प्रधान सतबीर तंवर , गुड़गांव बार जुआइंट सेकेट्री दीपिका खन्ना, एडवोकेट ताराचंद यादव, पुर्व प्रधान मीर सिंह यादव , एडवोकेट आर,एन यादव,भगत सिंह,अभय सिंह दायमा, एडवोकेट सुनील यादव,एम एस यादव, एडवोकेट पूजा के साथ कार्यक्रम में गुरुग्राम कोर्ट के अधिकतर अधिवक्ता मौजूद रहे। Post navigation सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम ने कसी कमर संविधान (129 वां संशोधन) बिल 2024 : जेपीसी गठित-वन नेशन वन इलेक्शन ………. बिल एक, चुनौतियां अनेक