थाना सैक्टर-56 गुरूग्राम व थाना सैक्टर-65 गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके सैक्टर-56 मार्केट में दुकान नम्बर 97 कोकायाया शिवम पान कार्नर पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने की सूचना पर रेड की गई

गुरूग्राम, 20.12.2024 – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 19/20.12.2022 की रात्रि को सैक्टर-56 मार्केट गुरूग्राम में दुकान नम्बर 97 कोकायाया शिवम पान कार्नर पर कुल 21 प्रतिबन्धित ई-सिगरेट व 180 डिब्बी प्रतिबन्धित विदेशी सिगरेट व सैक्टर-61 गुरूग्राम पर मून ट्रस्ट नाम से कैफे पर गैर कानूनी हुक्का बार व बिना लाईसैंस के शराब पिलाने पर रेड की गई।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा थाना सैक्टर-56 गुरूग्राम व थाना सैक्टर-65 गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके सैक्टर-56 मार्केट में दुकान नम्बर 97 कोकायाया शिवम पान कार्नर पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने की सूचना पर रेड की गई। जो चैकिंग के दौरान कुल 21 प्रतिबन्धित ई-सिगरेट व 180 डिब्बी प्रतिबन्धित विदेशी सिगरेट बरामद हुई तथा सैक्टर-61 गुरूग्राम में मून ट्रस्ट नाम के कैफे पर गैर कानूनी हुक्का बार व बिना लाईसैंस के शराब पिलाने के संबंध में रेड की गई। चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब व बियर की बोतलें व 2 फलेवर हुक्का व तंबाकू पैकेट बरामद हुए।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा ई-सिगरेट, विदेशी सिगरेट, हुक्का फलेवर व शराब का सेवन करने वाले युवाओं को नशे की ओर धकलने वालो पर अंकुश लगाने के लिए यह रेड की गई।

कोकायाया शिवम पान कार्नर के संचालको रानो सिंह व शिवम को अवैध रूप से ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने के संबंध में और सैक्टर-61 गुरूग्राम पर मून ट्रस्ट के कैफे के संचालक पंकज जांघु को बिना परमीट बिना लाईसैंस के शराब परोसने व हुक्का बार चलाने के संबंध में अभियोग दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!