डीसी ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने के दिये निर्देश गुरूग्राम, 19 दिसंबर। डीसी अजय कुमार ने आज लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरूग्राम के विकास के लिए की गई सीएम अनाउंसमेंट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सीएम अनाउंसमेंट के तहत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुये उन्हें समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा ने डीसी के समक्ष एक-एक करके संबंधित विभागों की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी दी। डीसी अजय कुमार ने जिला में चल रही मुख्यमंत्री की घोषणाओं की विकास परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी ली और संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाओं का त्वरित लाभ आमजन तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास परियोजनाओं को लेकर हर समय अपडेट रहें। इसके साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पूरी तरह से नियमों के अनुरूप होनी चाहिए ताकि विकास कार्य प्रभावी रूप से हो सकें। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री का गुरूग्राम पर विशेष फोक्स है और वे स्वयं इन परियोजनाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है। ऐसे में सीएम घोषणाओं के कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विभागों की लापरवाही के कारण से हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसी घोषणा में एक से अधिक विभाग शामिल हैं तो ऐसे विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी ना हो। उन्होंने विशेष रूप से जनस्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, नगर निगम सहित अन्य विभागों से जुड़ी सभी घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और इनके क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि सन 2014 से लेकर अब तक मुख्यमंत्री द्वारा कुल 401 घोषणाएं की गई हैं, जिनमें से 194 पूरी हो चुकी हैं, 48 पर कार्य प्रगति पर हैं, 77 लंबित हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए मुख्यालय से आवश्यक स्वीकृतियां लेते हुए जल्द कार्य शुरू करवाएं। इस मामले में ढिलाई ना बरतें। जहां उनके दखल की आवश्यकता हो बताएं, वे उच्च अधिकारियों से आग्रह कर लेंगे लेकिन कार्यों को गति दें ताकि वे कार्य जल्द पूर्ण हों और जनता को उनका लाभ मिले। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उन घोषणाओं पर रिपोर्ट ली, जिन पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है और काम शुरू नहीं होने की वजह भी पूछी। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं पर कार्यों की प्रगति की नियमित रूप से उनके पास अपडेट आती रहे। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला आयुष अधिकारी मंजू बांगड़, जीएम रोडवेज प्रदीप कुमार, एक्सईएन पंचायती राज अजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन गजेंद्र यादव व चरणजीत राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation कांग्रेस नेताओं ने सडक़ पर उतरकर गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब के अपमान का विरोध जताया हरियाणा के 110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने किया वाराणसी का दौरा