गुड टच और बेड टच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुग्राम – जिले के राजकीय कन्या संस्कृति मॉडल प्राथमिक विद्यालय सुखराली में गुड टच और बेड टच प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिला मौलिक शिक्षा विभाग गुरुग्राम के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक गौरव संस्थान हरियाणा के माध्यम से एवं आओ साथ चले फाउंडेशन के सहयोग से प्रभावात्मक एवं क्रिएटिव गतिविधियों के माध्यम से गुड टच और बैड टच कार्यशाला का आयोजन किया गया । आओ साथ चले फाउंडेशन की संयोजिका सीमा तोमर ने बच्चों में स्वयं की सुरक्षा कैसे करनी है एवं गुड टच, बेड टच क्या होता है इस विषय में वीडियो प्रेजेंटेशंस के माध्यम से बच्चों को सिखाया गया । इसके साथ साथ बच्चों को गुड टच बैड टच पोस्टर देकर उसमें रंग भरने की गतिविधि भी करवाई गई ताकि बच्चों को प्रभावी ढंग से समझ आ सके । विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा तीसरी से पांचवीं की छात्राओं ने इसमें भाग लिया और गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी हासिल की । विद्यालय में तीन सेशन में यह कार्यक्रम संयोजित किया गया और स्कूल के सभी बच्चों एवं टीचरों ने इसमें भाग लिया । “बच्चों को कैसे अपनी सुरक्षा करनी है” इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षण संयोजिका सीमा तोमर ने बताया कि आप अपने मम्मी पापा को या टीचर को इसकी तत्काल सूचना दें और अगर आपको कोई दिक्कत आ रही है तो 1098 नंबर पर कॉल करके अपने साथ हुई बेड एक्टिविटी के बारे में बताएं । सांस्कृतिक गौरव संस्थान के प्रधान सुभाष चंद्र सिंगल ने संस्था के विषय में बताया कि सांस्कृतिक गौरव संस्थान भारत में रह रहे सभी के मौलिक अधिकारों पर कार्य करता है । सांस्कृतिक गौरव संस्था उसी आधार पर विभिन्न प्रकार के प्रकल्पों के माध्यम से समाज में अपना सहयोग एवं जन जागरण के कार्य करते रहते हैं एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों एवं मंत्रालय को समय-समय पर पत्राचार के माध्यम से समाज के विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव के माध्यम से यथा स्थिति बताने का प्रयास करता रहता है । सुभाष चंद्र सिंगल ने अच्छा स्पर्श बुरा स्पर्श कार्यशाला प्रकल्प के विषय में जानकारी देते हुए बताया की जिला मौलिक शिक्षा विभाग गुरुग्राम के द्वारा चलाए जा रहे निपुण हरियाणा मिशन के मार्गदर्शन में पूरे हरियाणा में इस प्रकार से रचनात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला लगाकर इसकी जानकारी बच्चों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है । निपुण हरियाणा मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि सांस्कृतिक गौरव संस्थान एवं आओ साथ चले फाउंडेशन के द्वारा इस प्रकार का सामाजिक इनिशिएटिव से हमारे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को गुड टच और बेड टच की गंभीरता को समझने का अच्छा कार्यक्रम है । इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जिले के सभी स्कूलों में यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिला स्तर पर इस शिक्षा के माध्यम से बच्चों में इस प्रशिक्षण का प्रभाव कैसा रहा, इसका रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी । स्कूल की प्रधान अध्यापिका सुनीता रूहिल ने बताया कि इस कार्यशाला में 140 बच्चों ने भाग लिया । यह कार्यक्रम हमारे बच्चों में सकारात्मक परिवर्तन अवश्य लाएगा । सांस्कृतिक गौरव संस्थान के प्रदेश मंत्री अनुराग कुलश्रेष्ठ ने प्रशिक्षण प्रकल्प के विषय में जानकारी देते हुए कहा इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के साथ हो रहे अत्याचारों एवं शोषण के प्रति जागरूक करना है । स्कूलों में इस प्रकार की शिक्षा के माध्यम से हम छात्र-छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचार अश्वश्लीलता प्रदूषण पर रोक लगेगी । काफी हद तक बच्चों को कुसंगतियों से भी दूर किया जा सकता है । जागरूकता के माध्यम से लव जिहाद के षड्यंत्र से भी बच्चियों को बचाया जा सकता है । सांस्कृतिक गौरव संस्था प्रदेश भर में ऐसे कई प्रकार की कार्यशालाओं के माध्यम से छात्रों को प्रशिक्षित और सजग करेगा। इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेनू गुप्ता प्रदेश, नलिनी अग्रवाल, साथ चले फाउंडेशन कार्यक्रम संयोजिका गिनी ने इस कार्यक्रम के संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । Post navigation गुरूग्राम जिला में उच्च शिक्षण संस्थानों में 21 दिसंबर व स्कूलों में आगामी आदेशों तक हाईब्रिड मोड में कक्षाएं, अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाईट बना, USA के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़