गुरुग्राम, 18.12.2024 – मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 17.12.2024 को ठाकुर पान भंडार, सेक्टर 23 मार्केट पालम विहार गुरुग्राम दुकान नम्बर 52, चैरसिया पान भंडार, सेक्टर 23 मार्केट पालम विहार गुरुग्राम में दुकान नम्बर 53 व हुडडा मार्केट सैक्टर-23 गुरूग्राम में दुकान नम्बर 54 चैरसिया पान भंडार पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने वाले पर रेड की गई।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना पालम विहार गुरूग्राम के साथ टीम गठित करके सेक्टर 23 मार्केट पालम विहार गुरुग्राम पर अवैध रूप से ई- सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने वाले पर रेड की गई। जो चैकिंग के दौरान कुल 34 प्रतिबन्धित ई-सिगरेट व 16 डिब्बी प्रतिबन्धित विदेशी सिगरेट बरामद हुई।

मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट के रूप में युवाओं को नशे की ओर धकलने वालो पर अंकुश लगाने की कार्यवाही हेतू रेड की गई।

ठाकुर पान भंडार, सेक्टर 23 मार्केट पालम विहार गुरुग्राम के संचालको राघवेंद्र सिंह पुत्र श्री दुर्ग विजय सिंह निवासी मकान नंबर 474 सेक्टर 23 गुरुग्राम, अंकित चैरसिया पुत्र रमापति चैरसिया निवासी गांव चिलौड तहसील फुलपुर जिला प्रयागराज (यू.पी.) हाल पता मकान नम्बर 175ए गली नम्बर 02 ओम विहार फेस-2 गुरूग्राम व आशीष चैरसिया पुत्र रमापति चैरसिया निवासी 175ए धर्म कालोनी गुरूग्राम द्वारा अवैध रूप से ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचता हुआ पाया।

उपरोक्त दुकानों के संचालकों राघवेंद्र सिंह पुत्र श्री दुर्ग विजय सिंह, अंकित चैरसिया पुत्र रमापति चैरसिया व आशीष चैरसिया पुत्र रमापति चैरसिया उपरोक्तों के खिलाफ थाना पालम विहार गुरूग्राम में अभियोग अंकित करवाया।

उपरोक्त दुकान पर ई-सिगरेट व विदेशी सिगरेट बेचने का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा था और इसी तरह की अन्य अवैध गतिविधियों पर भी भविष्य में कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!