मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि

चंडीगढ़, 17 दिसंबर-हरियाणा में आगामी 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय समारोह गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर फरीदाबाद में जबकि हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री हरविन्द्र कल्याण कैथल में जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज सिरसा, विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार हिसार, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह नूंह तथा स्कूल शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा भिवानी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

राजस्व एवं प्राकृति आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल रेवाड़ी, सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा महेंद्रगढ़, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा झज्जर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा करनाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार यमुनानगर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी फतेहाबाद तथा स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव पलवल में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।

हरियाणा विधान सभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा रोहतक, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री श्री राजेश नागर कुरुक्षेत्र और युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम सोनीपत में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

राज्यसभा सांसद श्री रामचन्द्र जांगड़ा पानीपत, श्री सुभाष बराला जींद तथा श्री कार्तिकेय शर्मा अंबाला में जबकि कुरुक्षेत्र से सांसद श्री नवीन जिंदल पंचकूला और भिवानी-महेन्द्रगढ़ से सांसद श्री धर्मबीर सिंह चरखी दादरी में आयोजित जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!