खतरनाक तरीके से लेन बदलने या गलत लेन में चलने पर दर्ज पर होगी एफआईआर पिछले बीते हुए चार दिन में वाहन और चालकों के खिलाफ दर्ज की गई 33 एफआईआर इस वर्ष लेन ड्राइविंग की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ किए 97 मामले फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 16 दिसम्बर । पुलिस आयुक्त गुरुग्राम विकास अरोड़ा के निर्देशन में कार्य करते हुए पुलिस उपायुक्त यातायात वीरेंद्र विज की देखरेख में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे विकास कुमार की निगरानी में 1 जनवरी से 15 दिसंबर तक लेन ड्राइविंग सुनिश्चित करने के लिए गलत लेन में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई। यातायात नियमों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी करते हुए लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले 58903 चालान चालकों के चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 05 करोड़ 03 लाख 96 हजार रुपए है। इसके अतिरिक्त दिनाँक 01.01.2024 से दिनाँक 15.12.2024 तक लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कुल 97 अभियोग भी अंकित किए गए है, जिनमें मुख्यतः स्थान नेशनल हाईवे-48, गुरुग्राम -फरीदाबाद रोड़ व गुरुग्राम-सोहना रोड़ शामिल है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2024 से 15.12.2024 को लेने चेंज ड्राइविंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत लेन ड्राईविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ धारा 285 भारतीय न्याय संहिता के तहत कुल 33 अभियोग अंकित किए गए। इस वर्ष दिनाँक 15. दिसंबर तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले कुल 97 वाहन चालकों के खिलाफ अभियोग अंकित किए गए। उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना गुरुग्राम पुलिस का उद्देश्य गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना है। सड़क पर सबसे ज्यादा सड़क हादसों का कारण अपनी लेन में वाहन नहीं चलाने तथा अचानक लेन बदलने के कारण भी होते हैं। जिसमें स्वयं तथा दूसरों की जान को भी खतरा रहता है। इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो इसके लिए यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ट्रक ड्राइवरों,कंपनियां कर्मचारियों/ड्राइवरों, बस ड्राइवरों को भी यातायात नियमों की जागरूकता पाठशालाओं के माध्यम से जागरूक किया जाता रहा है। ड्राइविंग में अनुशासन से सड़क हादसों में कमी वाहन चालकों के लिए लेनों को पृथक करने के लिए अक्सर सड़क पर चिन्ह बना दिए जाते हैं परंतु कुछ लोग फिर भी नियमों का उल्लंघन करते हैं।उसी को देखते हुए नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर सख्त कार्रवाई की जाती है। लेन ड्राइविंग में अनुशासन से सड़क हादसों में कमी आ रही हैं, और वाहन सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं। यातायात पुलिस गुरुग्राम आप सभी जिला वासियों से अपील करती है की लेन ड्राइविंग ही करें और यातायात नियमों की पालना जरूर करें। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। Post navigation जिला में ग्रेप का तीसरा चरण लागू, डीसी ने सभी संबंधित विभागों को सख्ती से लागू करने के दिए निर्देश गुरुग्राम नगर निगम चुनाव पर असमंजस ……….. विभिन्न चर्चाओं का बाजार गर्म.