चंडीगढ़, 16 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अंबाला छावनी में आयोजित जनता कैंप के दौरान विभागीय लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया।

आज अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित इस कैंप में उन्होंने सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।

कैबिनेट मंत्री ने दिव्यांग की पेंशन में देरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक न्याय विभाग के इन्वेस्टिगेटर को सस्पेंड करने के आदेश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में देरी पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।

सफाई कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन न मिलने की शिकायत पर उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि मामले की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार, चोरी, सड़क दुर्घटना, हत्या और धोखाधड़ी जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया। उन्होंने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश भी दिए।

जनता कैंप में बिजली, पानी, सड़क और अवैध कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मंत्री श्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का निवारण अगले कैंप से पहले सुनिश्चित किया जाए।

*किसानों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सलाह:*

मीडिया से बात करते हुए श्री विज ने किसानों से अपील की कि वे शांतिपूर्वक तरीके से प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा, शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है, मगर देश को बंद करना या रेल रोकना ठीक नहीं है, क्योंकि इससे आम जनता को परेशानी होती है।

आज के इस कैंप में अम्बाला के एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, डीएसपी सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!