युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना हमारा दायित्व: बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। रविवार, 15 दिसंबर को सुरुचि साहित्य कला परिवार द्वारा यूरो इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-109, गुरुग्राम में “कला उत्सव 2024” का आयोजन किया गया। कला को प्रोत्साहित करने और प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस वार्षिक कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक व कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में चित्रकला, रंगोली, क्ले मॉडलिंग, एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन और फैंसी ड्रेस जैसे कार्यक्रमों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और अपनी कला कौशल से सबको प्रभावित किया।

कार्यक्रम के आयोजन में डॉक्टर धनी राम अग्रवाल (अध्यक्ष), श्री मदन साहनी (महासचिव), और डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव (स्वागताध्यक्ष) की अहम भूमिका रही। मंच संचालन में डॉक्टर अशोक दिवाकर ने श्री मदन साहनी का सहयोग किया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे बोधराज सीकरी, जिन्हें “सुरुचि सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। डॉक्टर अशोक दिवाकर द्वारा उनका प्रोफाइल प्रस्तुत किए जाने पर उपस्थित गणमान्य अतिथि उनकी उपलब्धियों से प्रभावित हुए। साधारण परिवार से अपनी मेहनत और समर्पण से सफलता के शिखर तक पहुंचने की उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही।

अपने संबोधन में बोधराज सीकरी ने युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने समय प्रबंधन की महत्ता पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री का उदाहरण दिया और संविधान में निहित नागरिक कर्तव्यों को याद दिलाया।

कार्यक्रम में संघ परिवार के महानगर संघचालक श्री जगदीश जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अंत में, बोधराज सीकरी का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया।

यह आयोजन नवोदित प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सफल प्रयास रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!