28 वें कला उत्सव के आयोजन का प्रथम दिन चित्रकला, रंगोली क्ले मॉडलिंग एकल नृत्य एवं एकल गायन ने बच्चों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया प्रख्यात समजसेवी बोधराज सीकरी सुरुचि सम्मान 2024 से अलंकृत गुरूग्राम, 14 दिसंबर। सुरुचि परिवार के तत्वावधान में यूरो इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 109 गुरुग्राम के सभागार मे प्रातः 930 बजे दो दिवसीय कला उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है भारत स्वाभिमान मंच हरियाणा के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे कार्यवाह अध्यक्ष डॉ अशोक दिवाकर, कैनाविन फाउंडेशन के संस्थापक डी पी गोयल एवं संघ चालक जगदीश ग्रोवर विशिष्ट अतिथि के रूप में शोभायमान थे दूसरे सत्र मे सुंदर सहरावत, डॉ रानी श्रीवास्तव, योगेश जोशी, धर्मेंद्र बजाज अतिथि के रूप मे मंच को सुशोभित किया सर्वप्रथम चित्रकला, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल लगभग 350 बच्चों ने प्रतिभागिता की तत्पश्चात एकल नृत्य, एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 20 विद्यालयों के कुल 45 बच्चों ने प्रतिभागिता की संस्थाध्यक्ष डॉ धनीराम अग्रवाल ने अतिथि गण का शाब्दिक परिचय प्रस्तुत करते हुए बच्चों को संबोधित किया और बच्चों के प्रति बारंबार आभार व्यक्त किया त्रिलोक शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा प्रातः उठकर माँ बाप के चरण स्पर्श कर ये संकल्प लें कि मैं दिव्यात्मा हूँ और सफलता मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है इस अवसर पर प्रख्यात समजसेवी बोधराज सीकरी जी को सुरुचि सम्मान 2024 से अलंकृत किया गया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा जब तक हमारी सभ्यता, संस्कृति, धर्म के साथ हैं तब तक हम जागृत और जीवित हैं मधुसूदन जी, संगीता सुनेजा, संजय सुनेजा, नरेंद्र मेहता, हरींद्र यादव, शकुंतला मित्तल, लोकेश चौधरी, रेणु मिश्रा, रेनुबाला, अंजलि श्रीवास्तव ने निर्णायक की महती भूमिका निभाई I चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे प्राथमिक स्तर में यूरो इंटरनेशनल की मितिका को प्रथम, लार्ड जीसस की एंजल को दूसरा एवं एस एन सिद्धेश्वर की निर्वी को तीसरा स्थान मिला विजयोपहार लार्ड जीसस को मिला माध्यमिक स्तर में कोमल ने प्रथम, सान्या ने दूसरा ऋजुल राव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया विज्योपहार रॉकफोर्ड कॉन्वेंट को मिलाविद्यालय स्तर में दिव्यांशी ने प्रथम, आशना ने दुसरा खुशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया लॉर्ड जीसस को विज्ञोपहार मिला उच्चतर विद्यालय स्तर मे देव को प्रथम, यश को दूसरा एवं निशिता को तीसरा स्थान मिला विज्ञोपहार रॉकफोर्ड कान्वेंट को विज्ञोपहार मिला, रंगोली एवं क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में रकफोर्ड कॉन्वेंट ने बाजी मारी रंगोली मे लार्ड जीसस को दूसरा एवं एस एन सिद्धेश्वर को तीसरा स्थान मिला इस अवसर पर डॉ नलिनी भार्गव, राजेंद्र निगम राज, वीणा अग्रवाल, हरींद्र यादव, नरोतम शर्मा, रविंद्र यादव, मंजु भारती, राम लाल ग्रोवर, मदन सोनी, त्रिलोक कौशिक, राजेश्वर वशिष्ठ, हरीश कुमार, अनंत सप्रे, सुरेंद्र मनचंदा ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की Post navigation निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कचरे व मलबे की अवैध डंपिंग करने वालों पर एसएसएफ कर रही लगातार कार्रवाई