
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा दिनांक 11/12.12.2024 की रात्रि को पंचगांव व बिलासपुर एन.एच.48 गुरूग्राम पर अवैध रूप से ओवर लोड वाहनों की चैकिंग करने बारे रेड की गई।
मुख्यमन्त्री उडन दस्ता गुरूग्राम द्वारा कार्यालय डी.टी.ओ. विभाग गुरुग्राम के साथ टीम गठित करके पंचगांव व बिलासपुर एन.एच.48 गुरूग्राम पर अवैध ओवर लोड वाहनों की चैकिंग की गई।
चैकिंग के दौरान कुल 06 डम्फरों का ओवर लोड का चालान किया गया। जिनसे उनके माल से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गए। जिसमें ओवर लोड पाया गया। जिन पर डी.टी.ओ. विभाग गुरुग्राम से उपरोक्त डम्फरो का कुल 5 लाख 42 हजार रुपए का चालान करवाया गया।
मुख्यमन्त्री उडन दस्ता गुरूग्राम द्वारा चालान ना भरने पर डम्फरों को पचगांव पार्किंग में इम्पाउंड करवाकर खडा करवाया गया।
मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा भविष्य में इस प्रकार से ओवर लोड भरकर ले जाने वाले वाहनों पर निगरानी रखकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।