कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 01 बिजली की तार भी बरामद। आपस में कहासुनी व गाली-गलौच होने पर आरोपियों ने बिजली की तार से गला घोंटकर हत्या करने की वारदात को दिया था अन्जाम। गुरुग्रामः 12 दिसम्बर 2024 – दिनांक 10.12.2024 को कंट्रोल रूम, गुरुग्राम से पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सुचना गाँव खोह में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पङे होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सुचना पाकर पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक कमरे में फर्श पर एक व्यक्ति मृत अवस्था पङा हुआ मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, फिंगरप्रिन्ट व FSL की टीमों से घटनास्थल को निरीक्षण कराया गया। इसी दौरान घटनास्थल पर उपस्थित मृतक की बहन ने मृतक की पहचान अपने बङे भाई पुष्पेन्द्र पुत्र राकेश कुमार निवासी गांव नंगला मौलवी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार गाँव खोह, गुरुग्राम के रुप में कराते हुए पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसका भाई सैक्टर-3 IMT मानेसर में स्थित एक कम्पनी काम करता था और गांव खोह में किराए पर रह रहा था। जिस कम्पनी में इसका भाई काम करता था उसी कम्पनी में काम करने वाले 03 व्यक्ति भी इसके भाई के साथ इसके भाई के किराए के कमरे में रहते थे। इसके भाई पुष्पेन्द्र ने इसको कई बार फोन पर बतलाया था कि इसके साथ कमरे पर रहने वाले इसके साथी छोटी-छोटी बातों पर इसके साथ झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। दिनांक 10.12.2024 को समय सुबह करीब 4:30 बजे इसके गाँव में रह रहे इसके छोटे भाई ने इसको फोन करके बतलाया कि पुष्पेन्द्र उठ नहीं रहा है, तो इसने गाँव खोह में अपने भाई पुष्पेन्द्र के किराए के कमरे पर आकर देखा तो इसका भाई कमरे में फर्श पर मृत पङा हुआ था और उसके गले व सिर पर चोट के निशान थे। इसके भाई के साथ रहने वाले व्यक्तियों ने इसके भाई से रंजिश रखते हुए उसकी हत्या की है। मृतक पुष्पेन्द्र की बहन के द्वारा दी गई उपरोक्त शिकायत पर पुलिस थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम में हत्या से सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। निरीक्षक देवेन्द्र, प्रबन्धक थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने तत्पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 03 आरोपियों को कल दिनांक 11.12.2024 को नजदीक पॉवन हाऊस सैक्टर-3 IMT मानेसर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानन्द उर्फ बिल्लू, अजीत उर्फ बिन्नी सभी निवासी गाँव गणेशपुर, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गाँव खोह IMT मानेसर, गुरुग्राम के रुप में हुई। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये तीनों तथा उपरोक्त अभियोग में मृतक पुष्पेन्द्र IMT मानेसर में एक ही कम्पनी मे काम करते है तथा ये सभी (आरोपी व मृतक) गाँव खोह में एक ही कमरे में रहते थे। दिनांक 09/10.12.2024 की रात को ये सभी (आरोपी व मृतक) अपने किराए के कमरे पर उपस्थित थे और सभी शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान मृतक के साथ इनकी कहासुनी व गाली-गलौच हो गई, जिसकी रंजीश रखते हुए आरोपी रामानन्द व अजीत ने पुष्पेन्द्र (मृतक) के हाथ व पैर पकङ लिए तथा आरोपी सर्जन उर्फ अली ने एक बिजली की तार से पुष्पेन्द्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की वारदात को अन्जाम में प्रयोग की गई 01 बिजली की तार बरामद की गई है। पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही के लिए आरोपियों को आज दिनांक 12.12.2024 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर क्षेत्र में एक ही कम्पनी में कार्यरत तीन दोस्तों ने चौथे की शराब पिलाकर ली जान कब्जा की गई बेशकीमती सरकारी जमीन को मुक्त कराने में प्रशासन फेल: अभय जैन