गुरुग्राम (जतिन /राजा ) – तेरापंथ सभा गुरुग्राम के अध्यक्ष विनोद बापना ने भारत सरकार में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता इकबाल सिंह लालपुरा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाक़ात के दौरान विनोद बापना ने जैन समाज द्वारा अल्पसंख्यकों के उत्थान और कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से प्रस्तुत की। साथ ही तेरापंथ जैन समाज द्वारा प्रकाशित एक विशेष पुस्तक भी उन्हें भेंट की गई। इस पुस्तक में अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और जैन समाज के योगदान का विवरण दिया गया है।विनोद बापना ने अल्पसंख्यक समुदाय के समग्र विकास में जैन समाज की भूमिका पर चर्चा की और भविष्य में समाज एवं आयोग के बीच सहयोग को और मजबूत करने के विषय पर विचार-विमर्श किया। इस मुलाकात ने जैन समाज की सामाजिक सेवाओं को उजागर करने का अवसर भी प्रदान किया। Post navigation सीएम नायब सैनी 2.0 में पहली बार जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुनेंगे गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर क्षेत्र में एक ही कम्पनी में कार्यरत तीन दोस्तों ने चौथे की शराब पिलाकर ली जान