मुख्य अतिथि विधायक श्री मुकेश शर्मा ने दिया जीवन मंत्र, कहा- संस्कृति व परंपरा से जुड़ा व्यक्ति हर रण में हासिल करता है विजय

गीता उपदेश, लोक संस्कृति व प्रेरक वक्तव्यों के साथ संपन्न हुआ जिला स्तरीय गीता महोत्सव

गुरुग्राम, 11 दिसंबर। गुरु द्रोण और माता शीतला देवी की पावन धरती पर धूमधाम से मनाए जा रहे तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का बुधवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह की संध्या में गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ अतिरिक्त जिला उपायुक्त (एडीसी) हितेश कुमार व नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम भी मौजूद रहे। विधायक ने अपने प्रेरक शब्दों के साथ आयोजन स्थल पर मौजूद सभी लोगों को उत्साह से भर दिया। उन्होंने कहा कि संस्कृति व परंपरा से जुड़ा व्यक्ति जीवन के हर रण में सफल होता है। वह सदैव अपने लक्ष्य को हासिल करता है, बर्शते वह अपनी जमीन और संस्कार से जुड़ा रहे। उन्होंने गीता के उपदेशों का महत्त्व बताते हुए कहा कि हरियाणा की पावन धरा पर श्री हरि ने पूरे विश्व को ज्ञान रूपी गीता का संदेश दिया। यह हमारे सत्कर्म हैं कि हम हरियाणा की पावन धरा पर जन्मे हैं।

मुख्य अतिथि विधायक मुकेश शर्मा ने जिला परिषद स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम मां शीतला व भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने महोत्सव में लगाई गई सभी स्टॉल का अवलोकन किया। यहां सभागार में विधायक मुकेश शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापिकाओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव का हर साल भव्य आयोजन किया जा रहा है। स्वामी ज्ञानानंद महाराज के परम सान्निध्य में मनाया जा रहा यह महोत्सव हमें सनातन धर्म और हरियाणा की महान संस्कृति से जोड़ता है।‌ गीता महोत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार रहे पंडित लखमीचंद की सौ साल पुरानी परंपरा को ये बच्चे आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक ने बताया कि पंडित लखमीचंद का वह हृदय से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सनातन संस्कृति और हरियाणा प्रदेश पर गर्व होना चाहिए। हरियाणा प्रभु हरि की वह धरा है जहां भगवान स्वयं आए व उन्होंने अर्जुन को दिव्य ज्योति से विराट स्वरूप का दर्शन करवाया।

स्कूल-कॉलेज विद्यार्थियों संग विभिन्न कलाकारों ने हरियाणवी संस्कृति संग प्रदर्शित की कला

समारोह में मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों व संस्थाओं को पुरस्कृत किया। राजकीय विद्यालय टीकली, अर्जुन नगर व कादीपुर की छात्राओं ने मंच पर अपने हरियाणवी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति से सभागार में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने हरियाणा की संस्कृति के अलग अलग रंग मंच पर अपने गीत और नृत्य के साथ जीवंत कर दिए। कलाकारों ने पूर्वजों की परंपरा के अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सफल संदेश मंच के माध्यम से दिया। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्र की लोक परंपरा और संगीत के दर्शन का भी इस गीता महोत्सव में मंचन किया गया।

बीन, नगाड़ों और शंखनाद के स्वर के साथ रवाना हुई गीता शोभा यात्रा
जिला स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव का बुधवार को समापन हुआ। इस दौरान कलाकारों व विभिन्न राजकीय शिक्षण संस्थानों से जुड़े छात्र-छात्रों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर गीता शोभा यात्रा को श्री शीतला माता मंदिर की ओर रवाना किया गया। शोभा यात्रा में भगवद् गीता की पालकी, मां शीतला माता के रथ के अलावा अन्य सांस्कृतिक झांकियां शामिल की गई। यात्रा को मनमोहक बनाने के लिए बीन, नगाड़े व शंखनाद भी इस झांकी का हिस्सा बने। विधायक मुकेश शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर शोभा यात्रा को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस दौरान एडीसी हितेश कुमार मीणा, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम व जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी श्रीमति मूर्ति मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!