कांग्रेस नेता हर रोज ऐसे-ऐसे परस्पर विरोधी बयान दे रहे है, जिससे कांग्रेस आमजनों की नजरों में हंसी का पात्र बन रहीे है : विद्रोही

कांग्रेस नेतृत्व चुनाव परिणाम आने के दो माह बाद भी न तो विपक्ष का नेता नियुक्त कर पाया है और न ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में नियुक्तिया कर पाया है : विद्रोही

12 दिसम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया कि हरियाणा में कांग्रेस को संगठित करने व प्रभावी ढंग से निकाय चुनाव लडने के लिए प्रदेश संगठन में जो भी बदलाव करना है, वह तत्काल करके नया प्रदेश अध्यक्ष व विपक्ष का नेता नियुक्त करे। विद्रोही ने कहा कि इस मामले में जितनी भी देरी होगी, उतनी ही हरियाणा में कांग्रेस की छवि भी खराब होगी और फरवरी माह में संभावित 8 नगर निगमों, 4 नगरपरिषदों व 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन भी प्रभावित होगा । 2-3 माह में हरियाणा नगर निकायों के चुनाव तय है जिसमें नगर निगमों, नगर परिषदों, नगरपालिका के अध्यक्षों का सीधा चुनाव होना है। कांग्रेस को इन नगर निकायो के अध्यक्षों का चुनाव अपने सिम्बल पर लडना चाहिए क्योंकि 5 वर्षो के लिए जो भी इन शहरी नगर निकायों से जनता से सीधा अध्यक्ष बनेगा, वह शहर की सरकार व प्रदेश की शहरी राजनीति को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव बाद प्रदेश के वर्तमान निजाम के प्रति कांग्रेसजनों में जो विवाद व असंतोष है, उसके चलते कांग्रेस नेता हर रोज ऐसे-ऐसे परस्पर विरोधी बयान दे रहे है, जिससे कांग्रेस आमजनों की नजरों में हंसी का पात्र बन रहीे है। एक ओर कांग्रेस खुद अपनी गलती से हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीती हुई बाजी हार चुकी है, और अब कांग्रेस नेतृत्व चुनाव परिणाम आने के दो माह बाद भी न तो विपक्ष का नेता नियुक्त कर पाया है और न ही प्रदेश कांग्रेस संगठन में नियुक्तिया कर पाया है। निर्णय न करना भी एक निर्णय है, ऐसा सोचकर कांग्रेस हाईकमांड अपने आप में प्रसन्न हो सकता है, लेकिन जमीनी धरातल पर उसे कितना नुकसान हो रहा है, इसका क्या तो उसे आत्ममुग्घता में एहसास नही है या जिन लोगों को कांग्रेस नेतृत्व को यह जमीनी सच्चाई बतानी चाहिए, वे क्या तो कांग्रेस नेतृत्व को बताने की हिम्मत नही कर रहे और यदि उन्होंने सब सच बता दिया है तो कांग्रेस नेतृत्व उनकी बातों को हल्के में लेकर अपने पैरों पर खुद कुल्हाडी मार रहा है।

विद्रोही ने कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व ने निर्णय लेने व अपनी कार्यशैली में बदलाव नही किया तो जनता उनके इंतजार में नही बैठी रहेगी और आमजने कांग्रेस को रिजेक्ट करके किसी नयेे विकल्प की भी तलाश कर सकते है। इस मुगालते में कोई न रहे कि कांग्रेस कुछ निर्णय करे या न करे, जनता उनकी बांट जोहकर उन्ही के साथ जुडी रहेगी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!