मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी करेंगे 23 परिवादों की सुनवाई गुरूग्राम, 11 दिसंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह आज गुरुवार को जिला गुरूग्राम के दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी डीसी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह 9 बजे सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद के स्वतंत्रता सेनानी सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 23 परिवादों की सुनवार्ई करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 09 बजे आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे ताकि शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जा सके। Post navigation बस स्टैण्ड परिसर में शौचालयों की है दयनीय स्थिति …. गीता दिखाती है मानव जीवन की राह- अतिरिक्त महानिदेशक आर.एस. सांगवान