गुडग़ांव, 11 दिसम्बर (अशोक) : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम ने शौचालयों की व्यवस्था की हुई है, लेकिन नियमित सफाई न होने के कारण इनकी हालत बद से बदतर होती जा रही है। शौचालयों में गंदगी भरी पड़ी है, दुर्गंध उठती रहती है। ऐसे में कौन इन शौचालयों में जाएगा। समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि रोडवेज बस स्टैण्ड के शौचालय का भी बुरा हाल है। खुले मेें ही बस स्टैण्ड परिसर में लोग खुले में ही लघुशंका करते दिखाई देते हैं। महिलाओं के लिए तो व्यवस्था ही खराब है। अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते। उन्होंने रोडवेज प्रबंधक से आग्रह किया है कि बस स्टैण्ड परिसर में स्थित शौचालयों की व्यवस्था को सुधारा जाए, नियमित सफाई कराई जाए, जिससे यात्री इन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें और बस स्टैैण्ड परिसर साफ सुथरा रह सके। Post navigation भाजपा के सदस्यता अभियान में गुरुगाम जिला पूरे प्रदेश में अव्वल : कमल यादव जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक गुरुवार को सुबह 9 बजे