— गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान की अध्यक्षता में आयोजित स्वीप समीक्षा बैठक में लिया गया निर्णय — पॉलीथीन का उपयोग, स्टॉक व बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन करके चलाया जाएगा बड़े स्तर पर अभियान — मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने कहा— स्वच्छ गुरुग्राम बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य — माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर 2 व 3 जनवरी को करेंगे गुरुग्राम का दौरा गुरुग्राम, 11 दिसंबर । निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डालकर डंपिंग प्वाइंट बनाने वालों से अब जिला प्रशासन व नगर निगम सख्ती से निपटेगा। इसके तहत अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी जमीन या सरकारी भूमि पर कचरा डंपिंग प्वाइंट बनाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि पर भी कचरा नहीं डाल सकता, क्योंकि इससे आसपास के क्षेत्रों में गंदगी तो फैलती ही है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उक्त बात गुरुग्राम मंडल के आयुक्त आरसी बिढ़ान ने ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कही। बैठक में गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह सहित सभी संयुक्त आयुक्त, वार्डों वाईज नियुक्त एचसीएस नोडल अधिकारीगण उपस्थित थे। मंडलायुक्त ने कहा कि कई स्थानों पर देखा गया है कि कुछ लोग निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डंपिंग यार्ड बनाकर कचरे की छंटाई आदि का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग बिक्री होने लायक कचरे को अलग- करते हैं तथा शेष बचे कचरे को सार्वजनिक स्थानों जैसे ग्रीन बैल्ट, सडक़ किनारों या खाली प्लाटों में फैंक देते हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से एक ओर जहां क्षेत्र में गंदगी बढ़ती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि वे इस प्रकार की गतिविधियां करने वाले सभी व्यक्तियों को नोटिस देकर आगामी कार्रवाई शुरू करवाएं तथा क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित करें। पॉलीथीन के विरुद्ध चलेगा बड़े स्तर पर अभियान : बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक मानव व जीवों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसका उपयोग, बिक्री, स्टॉक सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। प्राय: देखा जाता है कि लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल करके उसे इधर-—उधर फैंक देते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलती है तथा कई बार इससे नालियां व सीवरेज जाम की समस्या भी पैदा होती है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे ग्रीन बैल्ट, खाली प्लाटों, झाडिय़ों आदि में पड़े पॉलीथीन को साफ करवाएं। इसके लिए रैग-—पिकर्स की सेवाएं लें। साथ ही विशेष टीमें बनाकर पॉलीथीन का इस्तेमाल, बिक्री या स्टॉक करने वालों पर कार्रवाई के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाएं। स्वच्छ गुरुग्राम बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य : मंडलायुक्त ने कहा कि प्रकृति ने हमें स्वच्छ वातावरण दिया है, लेकिन हमने स्वयं उसे गंदा व प्रदूषित कर दिया है। आज भी कई देशों में ऐसी नदियां हैं, जो स्वच्छ पानी देती हैं। उन्होंने कहा कि दोबारा से स्वच्छ वातावरण बनाना हमारी ही जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वे अपने—अपने क्षेत्रों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिस प्रकार हम अपने घर व कार्यालय में सफाई देखते हैं, उसी प्रकार हमारा यह कर्तव्य है कि नागरिकों को भी बेहतर सफाई मुहैया कराएं। उन्होंने सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर व्यू कटर लगवाने, विभिन्न स्थानों पर पड़े कचरे तथा सीएंडडी वेस्ट का नियमित उठान सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर 2 व 3 जनवरी को करेंगे गुरुग्राम का दौरा बैठक में बताया गया कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 20 लोकल कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। ये लोकल कमिश्नर 2 व 3 जनवरी को गुरुग्राम का दौरा करेंगे तथा नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही नागरिकों द्वारा बताए गए स्थानों पर जाकर स्वयं सफाई व्यवस्था देखेंगे। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन सभी क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था बेहतर बनी रहे। अवैध डंपिंग पर सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स कर रही लगातार कार्रवाई नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि निगम क्षेत्र में अवैध रूप से कचरा व मलबा डंपिंग करने वालों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें सेवानिवृत फौजी शामिल किए गए हैं। फोर्स द्वारा विगत एक सप्ताह में विभिन्न क्षेत्रों की निगरानी करते हुए एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त करके संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। वरिष्ठ सफाई निरीक्षक का एक माह का वेतन काटने के निर्देश सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान नगर निगम गुरुग्राम के जोन—3 क्षेत्र में नियुक्त वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हर्ष चावला द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने तथा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं मिलने के चलते मंडलायुक्त आरसी बिढ़ान ने एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों को चेतावनी भी दी कि वे कभी भी और किसी भी क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे तथा इस दौरान अगर सफाई व्यवस्था सही नहीं पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। Post navigation मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब की बिहार राज्य में तस्करी करने वालों को पकडा जन्म प्रमाण—पत्र में बच्चे का नाम दर्ज करवाने का आखिरी मौका