वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट/कोरियर कम्पनी के माध्यम से उपरोक्त अवैध शराब को बिहार में भेजनें की तैयारी थी जिसका भाण्डाफोड मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम व आबकारी विभाग गुरूग्राम द्वारा किया गया वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट कम्पनी पहले भी 8/10 बार अवैध शराब की पहले भी बिहार राज्य में भेज चुकी है। गुरुग्राम, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा गांव बाबरा बाकीपुर, नजदीक नीलखंठ धर्मकान्टा, पटौदी रोड पर स्थित वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट/कोरियर कम्पनी के गौदाम पर दिनांक 09/10.12.2024 की रात्री के समय रेड करके 20/20 किलो के लोहे के ड्रामों में बुरादा डालकर भारी मात्रा में अवैध शराब की बिहार राज्य में तस्करी करने वालों को मौके पर रंगे हाथों पकडा गया। जबकि बिहार राज्य में शराब बन्दी लागू है। मौके पर वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मैनेजर नीरज से अवैध शराब के बिल बरामद हुए। जिनको जी.एस.टी. विभाग गुरूग्राम से पता करने पर फर्जी पाए गए। मैनेजर नीरज ने कम्पनी के और सीनियर स्तर के अधिकारियों की मिलीभगत बारे खुलासा किया। जांच पर सामनें आया कि वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट कम्पनी पहले भी 8/10 बार अवैध शराब की पहले भी बिहार राज्य में भेज चुकी है। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम व आबकारी विभाग गुरूग्राम द्वारा की गई चैकिंग के दौरान उपरोक्त स्थान पर पंजाब व चण्डीगढ डिस्कलरी से बनी हुई अंग्रेजी शराब मार्का रोयल स्टैग की कुल 1407 बोतल व आल सीजन मार्का की कुल 1532 बोतलें बरामद हुई। वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट/कोरियर कम्पनी के माध्यम से उपरोक्त अवैध शराब को बिहार में भेजनें की तैयारी थी जिसका भाण्डाफोड मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम व आबकारी विभाग गुरूग्राम द्वारा किया गया। आबकारी विभाग गुरूग्राम द्वारा वी-ट्रान्स नामक ट्रांसपोर्ट/कोरियर कम्पनी के मैनेजर नीरज कुमार व कम्पनी के सीनियर स्तर के अधिकारियों व अन्य आरोपियो के खिलाफ अभियोग थाना फरूखनगर गुरूग्राम में अभियोग दर्ज करवाया गया। मुख्यमंत्री उडनदस्ता गुरूग्राम द्वारा भविष्य में इस प्रकार से अवैध शराब की तस्करी करने वालों व बेचने वालों पर निगरानी रखकर सख्त कार्यवाही की जाएगी। Post navigation कृष्ण भक्ति रस की धारा बह रही है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में निजी या सरकारी भूमि पर कचरा डंपिंग प्वाइंट बनाने वालों के विरुद्ध की जाएगी नियमानुसार कार्रवाई