रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में ही लंबे रुटों पर 2 दिन तक 90 प्रतिशत हरियाणा रोडवेज की बसें रविवार व शनिवार को नहीं चलेगी : विद्रोही

पिछले तीन माह में चौथी बार लगभग 1100 हरियाणा रोडवेज बसों को 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत की रैली में भेज कर पूरे हरियाणा के आम जनों को यातायात के लिए रविवार-सोमवार को बुरी तरह से परेशान कर रही : विद्रोही

8 दिसंबर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा भाजपा सरकार अपनी राजनीतिक रेलियों के लिए सत्ता का दुरुपयोग करके पिछले तीन माह में चौथी बार लगभग 1100 हरियाणा रोडवेज बसों को 9 दिसंबर सोमवार को पानीपत की रैली में भेज कर पूरे हरियाणा के आम जनों को यातायात के लिए रविवार-सोमवार को बुरी तरह से परेशान कर रही1 विद्रोही ने कहा कि सोमवार को पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के चलते रविवार व सोमवार को बसों में यातायात करने वाले आम हरियाणवियों को भारी परेशानी होनी तय है1 क्योंकि सत्ता दुरुपयोग से भाजपा सरकार 9 दिसंबर प्रधानमंत्री की पानीपत रैली में लोगों को ढोने के लिए लगभग 1100 हरियाणा रोडवेज बसों को अपने-अपने निर्धारित रूटों से हटाकर यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है1 विगत तीन माह में यह चौथा अवसर होगा जब राजनीतिक रेलियों के लिए सरकार सरकारी बसों का दुरुपयोग करके एक तरफ लोगों को परेशान किया जा रहा है1 दूसरी तरफ सरकारी खजाने से टैक्स पेयर के करोड़ों रुपए को फूंककर भाजपा अपनी राजनीतिक रैली कर रही है1 जो सत्ता दुरुपयोग के साथ-साथ अनैतिक भी है1

विद्रोही ने कहा उनके खुद के जिले रेवाड़ी में हरियाणा रोडवेज के पास लगभग डेढ़ सौ बसें हैं जिनमें कुछ बसें खराब है और इनमें 85 बसों को प्रधानमंत्री की पानीपत की रैली के लिए दो दिन रविवार-सोमवार को नियमित रूटों पर नहीं चलाया जाएगा1 इसी तरह नारनौल डिपो की 140 बसों में से 79 बसें और गुरुग्राम डिपो की कुल 189 बसों में से 105 बसे प्रधानमंत्री की पानीपत रैली के लिए लोगों को ढोएगी1 इसके चलते रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम में ही लंबे रुटों पर 2 दिन तक 90 प्रतिशत हरियाणा रोडवेज की बसें रविवार व शनिवार को नहीं चलेगी1 इन जिलों के अंदरूनी भागों में बसों की कमी से लोग यातायात के लिए पूर्णतया निजी वाहन आपरेटर्स पर निर्भर रहेंगे1 इसके चलते एक तरफ आम जनों को 2 दिन तक अपने गंतव्य, छात्रों को स्कूल-कॉलेज में पहुंचने से परेशानी के साथ-साथ निजी वाहनों की मनमानी लूट का भी सामना करना पड़ेगा1


विद्रोही ने सवाल किया राजनीतिक रेलियों के लिए सरकारी संसाधनों, प्रशासन-पुलिस का दुरुपयोग क्यों किया जा रहा है? प्रधानमंत्री की पानीपत रैली में भीड़ जुटाना के लिए भाजपा अपने पैसे से निजी वाहनों का प्रयोग करने बजाय सरकारी रोडवेज बसों का दुरुपयोग करके प्रदेश के खजाने से करोड़ों रुपए फूकने के साथ-साथ आमजनों से दो दिन के लिए सरकारी यातायात व्यवस्था क्यों छीन रही है?

error: Content is protected !!