कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने निंदा की सांसद मनु सिंघवी की छवि खराब करके भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही : लाल बहादुर खोवाल हिसार : सांसद व कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी पर राज्यसभा में 50 हजार रुपये की गड्डी मिलने के आरोप लगाने के मामले में हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने आक्रोश जताते हुए इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा की है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा द्वारा मनु सिंघवी की छवि खराब करने की यह साजिश है। वास्तव में अंबानी व अडानी के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की ओच्छी हरकत की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कांग्रेस को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है तो इस तरह के बेबुनियाद आरोप कांग्रेस सांसद पर लगाए जा रहे हैं। एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बिना किसी जांच के राज्यसभा में सांसद मनु सिंघवी पर नोटों की गड्डी रखने के आरोप लगाना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये की गड्डी किसी अन्य सांसद, किसी अधिकारी या कर्मचारी की भी हो सकती है। यह भी संभव है कि किसी अन्य व्यक्ति के 50 हजार रुपये राज्यसभा में गिर गए हों। खोवाल ने कहा कि होना तो यह चाहिए कि निष्पक्ष जांच करके नोटों के असली मालिक की खोज करके उसे यह रुपये लौटाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके विपरीत बिना जांच किए मनु सिंघवी पर आरोप लगा दिया गया है। खोवाल ने कहा कि मनु सिंघवी की छवि खराब करने की इस कोशिश को बेनकाब किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट धरने व प्रदर्शन करके प्रदेशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाएगा। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर यह तो सीधे-सीधे सांसद मनु सिघवी की मानहानि की गई है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट कानूनी कार्रवाई के लिए भी विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि 50 हजार रुपये की छोटी सी राशि को आधार बनाकर राज्यसभा में हंगामा किया गया ताकि अडानी व अंबानी से जुड़े मुद्दों को गौण किया जा सके। Post navigation खतरनाक होता बायोमेडिकल वेस्ट ………. बांग्लादेश हमलों पर संघ की राष्ट्रव्यापी मुहिम …………. जब सब जुटेंगे तो न बंटेंगे, न कटेंगे