– अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई जानकारी

– 8 लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा, शेष 6 पर भी इस माह के अंत तक लग जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

गुरूग्राम, 6 दिसंबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा क्षेत्र में स्थित सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत 8 लोकेशन पर सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं, जबकि शेष 6 पर भी इस माह कार्य पूरा हो जाएगा। नए वर्ष में निगम के सभी 14 सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी।

वीरवार को अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जीएमडीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अतुल कटारिया चौक, शीतला माता मंदिर, रोशनपुरा सब्जी मंडी, बेरीवाला बाग, चकरपुर, बंधवाड़ी खांडसा तथा कोर्ट पार्किंग के सामने सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा, बादशाहपुर, फाजिलपुर, सिकंदरपुर, चौमा, कार्टरपुरी व धनवापुर आदि क्षेत्रों में स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों पर दिसंबर माह के अंत तक सीसीटीवी लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अतिरिक्त निगमायुक्त ने इस कार्य में और अधिक तेजी लाकर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि अवैध कचरा डंपिंग करने वालों की पहचान करके उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।

बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त ने बीडब्ल्यूजी पोर्टल को बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए और अधिक सुगम बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए, ताकि आसानी से पंजीकरण किया जा सके। उन्होंने एमसीजी वेबसाइट पर भी पोर्टल लिंक डालने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर यह भी जानकारी होनी चाहिए कि कितने बीडब्ल्यूजी का चालान किया गया है तथा कितने बीडब्ल्यूजी अब तक अपना पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई बीडब्ल्यूजी किसी एजेंसी के माध्यम से अपने कचरे का प्रबंधन करवाना चाहते हैं, तो वे करवा सकते हैं, लेकिन उन्हें अपना पंजीकरण पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!