गुरूग्राम, 5 दिसम्बर 2024 । प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने आज दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के गुरुग्राम कार्यालय में बिजली निगम की सभी परियोजनाओं को लेकर एक परिचयात्मक बैठक ली। इस बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता ने विस्तार से बिजली निगम की सभी योजनाओं एवं परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने भविष्य में उपभोक्ताओं की सुविधाओं एवं बिजली आपूर्ति में किए जाने वाले सुधार कार्यों का विवरण दिया। एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिजली निगम की कार्य नीतियों एवं योजनाओं को दर्शाया गया। प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने इन सभी परियोजनाओं एवं गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि के लिए बनाए जाने वाले नए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बारे विस्तृत रिपोर्ट देने बारे आदेश दिए। उन्होंने गुरुग्राम ऑपरेशन के दोनों सर्कल के अधिकारियों की कार्य प्रगति की समीक्षा की। गुरुग्राम सर्कल एक व दो के अभियंताओं की बैठक में बिजली निगम के पैरामीटर के अनुसार किए जा रहे सभी कार्यों का विवरण दिया गया। प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के हितों एवं बिजली आपूर्ति की सुचारूता को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। इसमें दिल्ली ऑपरेशन एंड स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता वीके अग्रवाल, एसई गुरुग्राम एक श्यामबीर सैनी, एसई गुरुग्राम दो पीके चौहान, एसई स्मार्ट सिटी विकास मोहन दहिया, कार्यकारी अभियंता मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल सहित गुरुग्राम सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता गौरव चौधरी, अमित कंबोज, विकास यादव, संदीप कुंडू, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यकारी अभियंता राजेश नांदल, कुलविंदर, मनोज नेहरा, राहुल सांगवान आदि उपस्थित रहे। Post navigation स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में पहुंचे स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से देवेंद्र फडणवीस को बधाई संदेश ……..