सोनीपत जिले के गांव शामड़ी में आयोजित 11 नंबरदार शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री चंडीगढ़, 3 दिसंबर – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि देश के वीर सपूतों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमारे वीर शहीदों व क्रांतिकारियों ने जीवन की परवाह किए बगैर भारत माता की रक्षा करने के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। श्री पंवार आज सोनीपत जिले के गांव शामड़ी में आयोजित 11 नंबरदार शहादत दिवस कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन काल में फांसी पर चढ़े 11 शहीद नंबरदारों को नमन करते हुए कहा कि इन सभी नंबरदारों ने देश की रक्षा करते हुए जो अपने प्राणों की आहुति दी है उसे हम कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने हमारे वीर सपूतों पर बहुत अत्याचार किए। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी उन क्रांतिकारियों की तरह देश के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। आज उनकी ही विदेश नीति है कि हमारे बच्चों को निकालने के लिए रूस और यूक्रेन को अपना युद्ध रोकना पड़ा ताकि किसी भारतीय को कोई नुकसान न पहुंचे। आज हर विकसित देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए भारत का साथ चाहता है। Post navigation भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से की मुलाकात हरियाणा में नशा किसी कीमत पर नहीं होगा बर्दाश्त – नायब सैनी