इसबार भी किसानों को एमएसपी और खाद देने में नाकाम रही बीजेपी- हुड्डा

चंडीगढ़, 2 दिसंबरः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि एमएसपी की गारंटी किसानों का अधिकार है। किसान आंदोलन को खत्म करवाते हुए केंद्र सरकार ने खुद इसका वादा किया था। अब उसे अपने वादे के मुताबिक प्रत्येक फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी देनी चाहिए। दिल्ली कूच करने वाले किसानों की मांगों पर बीजेपी सरकार को विचार करना चाहिए। कांग्रेस ने भी बार-बार यह मांग सरकार के सामने उठाई है और पार्टी के चुनावी घोषणापत्र में भी इसका जिक्र किया गया था।

हुड्डा अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उनके साथ कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी और सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा में भी किसानों के मुद्दे उठाए थे। सभी ने देखा कि चुनाव के बाद बीजेपी अपने ही वादे से मुकर गई। उसने ना किसानों को 3100रु के रेट पर धान खरीदी और ना ही एमएसपी पर खरीद की गई। जबकि बीजेपी दावा करती है कि वह हरियाणा में 24 फसलों पर एमएसपी दे रही है। सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं है। जो फैसले प्रदेश में होती हैं, उनका रेट भी किसानों को कभी नहीं दिया जाता।

इतना ही नहीं खाद के लिए भी किसानों को हर बार दर-दर भटकना पड़ता है। सरकार दावा करती है कि खाद की कोई कमी नहीं है। लेकिन फिर भी किसानों को कई-कई दिन लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा और ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ी।

इस मौके पर जयप्रकाश जेपी और सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि कांग्रेस संसद में भी तमाम जरूरी मुद्दों पर चर्चा करना चाहती है। लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है और बार-बार सदन की कार्यवाही को स्थगित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!