हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने व अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता व पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर किया जाएगा लागू : आरती सिंह राव, स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है हरियाणा

गुरूग्राम, 30 नवंबर। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मजबूत करने व अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली पहलों को प्राथमिकता व पूरी प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण को हमेशा प्राथमिकता दी है। सरकार प्रदेश में ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो चिकित्सा उत्कृष्टता और नवाचार को प्रोत्साहित करता है। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार की सांय गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के 34वें नार्थ जोन वार्षिक सम्मेलन ‘यूजिकॉन-24 में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रही थी। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा हमेशा स्वास्थ्य सेवा पहलों को बढ़ावा देने में सबसे आगे रहा है, और इस तरह के आयोजन चिकित्सा विज्ञान और रोगी देखभाल को आगे बढ़ाने की दिशा में प्रमुख कारक बनते हैं। उन्होंने आशा जताई कि चिकित्सकों का यह सम्मेलन स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने, अत्याधुनिक अनुसंधान को आगे बढ़ाने और चिकित्सा पेशेवरों के बीच कौशल विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत के इस प्रकार के आयोजन ना केवल नए विचारों और समाधानों को बढ़ावा देते हैं बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को भी लाभान्वित करते हैं। उन्होंने कहा कि समग्र स्वास्थ्य और कल्याण हर किसी की क्षमता को बढ़ाने में मददगार हो सकता है इसी ध्येय के साथ हरियाणा में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूत किया जाएगा। उन्होंने आयोजकों से आह्वान भी किया कि वे सम्मेलन में हुई चर्चाओं के सार्थक परिणामों को साझा करें, ताकि हम राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों के बहुमूल्य सुझावों का उपयोग कर सकें। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान चिकित्सा क्षेत्र में नए अविष्कारों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की स्मारिका का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम के आयोजक डॉ एसपी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उक्त सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र के एक हजार युवा यूरोलॉजिस्ट अपने अनुभव साझा करेंगे। सम्मेलन में गुरुग्राम के विभिन्न अस्पतालों से 10 से अधिक लाइव ऑपरेशन प्रसारित किए जाएंगे। यूरोलॉजी के हालिया विकास के 3 लाइव ऑपरेशन भी किए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को हरियाणा यूरोलॉजी एसोसिएशन की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि एसोसिएशन के गठन के समय इसमें 12 सदस्य थे जिनकी संख्या आज बढ़कर 80 से अधिक हो गयी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ एस के शर्मा, नार्थ जॉन यूजिकॉन के प्रेजिडेंट डॉ पी.पी सिंह, सेक्रेटरी डॉ ऋषि नय्यर, यूएसआई के प्रेजिडेंट डॉ ललित शाह व सेक्रेटरी डॉ उत्तम मेटे, नार्थ जॉन यूजिकॉन के पैट्रन डॉ एन.पी गुप्ता, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ संतोष, एनएचएम हरियाणा के निदेशक व गुरूग्राम के सीएमओ डॉ वीरेंद्र यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ अनुज गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!