बिहार के 2 लाख रुपयों के ईनामी बदमाश सरोज राय की मुठभेड़ में मौत। विभिन्न प्रकार के संगीन अपराधों के 33 अभियोगों में आरोपी है मृतक बदमाश बिहार के MLA को अपने जानकार ठेकेदार को काम देने के लिए धमकाने तथा जान से मारने के केस मे भी मृतक बदमाश था वांछित। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 03 पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस, 17 खाली खोल, 01 सिक्का (बुलेट), एक मोटरसाईकिल सहित अन्य समान बरामद। गुरुग्रामः 29 नवम्बर 2024 – उप-निरीक्षक ललित कुमार, ईन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम दिनांक 28.11.2024 की रात को समय करीब 11.30 बजे अपराधियों को काबू करने के लिए व अपराधों की रोकथाम के लिए यह अपनी पुलिस टीम के साथ गाँव बार गुर्जर से गाँव नौरगंपुर की तरफ जाने वाली सडक पर उपस्थित थे, इसी दौरान बिहार की STF टीम भी विभिन्न संगीन अपराधों की वारदातों को अन्जाम देने वाले एक वान्छित व कुख्यात अपराधी सरोज राय पुत्र बालेश्वर प्रशाद यादव पता बतरौली थाना महिन्दवारा, जिला सीतामढी बिहार (उम्र 26 वर्ष) की तलाश में वही उपस्थित मिले। इनकी पुलिस टीम को भी बिहार पुलिस द्वारा उपरोक्त वान्छित आरोपी के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसके विरुद्ध बिहार व अन्य राज्यों में कुल 33 अभियोग हत्या, रंगदारी सहित विभिन्न संगीन वारदातों के सम्बन्ध में अंकित है तथा पुलिस महानिदेशक पटना (बिहार) द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 लाख रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ है। वान्छित अपराधी सरोज राय हमेशा अपने पास अवैध हथियार रखता है और मेवात, गुरुग्राम की तरफ सोहना तावडू इत्यादि स्थानों पर मोटरसाईकल पर घूम रहा है, इसलिए अगर तावडू से गुरुग्राम जाने वाली सडक पर नाकाबन्दी की जाए तो वह काबू आ सकता है। उपरोक्त आरोपी को काबू करने के लिए श्री वरुण दहिया HPS, ACP CRIME-1, गुरुग्राम के नेतृत्व में अपराध शाखा मानेसर, अपराध शाखा सैक्टर-40 व बिहार की पुलिस टीमों की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई। गठित की गई विशेष पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिए गए व सुरक्षा के सभी उपलब्ध उपकरण उपलब्ध कराए गए। आरोपी को काबू करने के लिए पुलिस टीमें गाँव बार गुर्जर से तावडू की तरफ जाने वाली सडक पर पुलिस चौकी बार गुर्जर से थोडी दूरी पर तावडू की तरफ पहुंची और नाका बन्दी शुरु की जहां पर ACP श्री वरुण दहिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों को चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया। कुछ समय बाद तावडू की तरफ एक मोटरसाईकिल बडी तेज गति से चलाता हुआ आता दिखाई दिया तो पुलिस टीमों ने अपनी-अपनी गाडियों से पूरे रोड को ब्लॉक कर दिया व रिफ्लैक्टरों की मदद से उक्त मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया, परन्तु मोटरसाईकिल चालक ने तेज गति में होने के कारण वह अपनी मोटरसाईकिल को नहीं रोक सका और मोटरसाईकिल सहित रोड के बांई ओर पहाङी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ अपनी मोटरसाईकिल को मोङ दिया, जिसके बाद उसकी मोटरसाईकिल स्लिप होकर गिर गई जो मोटरसाईकिल पर चालक के पीछे एक अन्य नौजवान लडका भी बैठा हुआ था। मोटरसाईकिल गिरने के बाद आरोपी पुलिस टीम पर अन्धाधुन्ध फायरिंग करते हुए पहाडी की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को रुकने व आत्मसम्पर्ण करने की बार-बार चेतावनी दी गई, परन्तु दोनों लगातार फायरिंग करते रहे। इस फायरिंग में 02 पुलिस अधिकारियों की बुलेट प्रुफ जैकेट पर तथा 01 गोली बिहार पुलिस ले सिपाही के बाएं हाथ पर लगी। पुलिस टीम ने अपनी व साथियों की सुरक्षा को देखते हुए व आरोपियों को काबू करने के लिए आरोपियों को चेतावनी देते हुए फायर किए तो गोली सरोज राय को लगी और वह जमीन पर गिर गया। इसी दौरान दूसरा नौजवान लडका मौके का फायदा उठाकर वहां से झाडियों में से होता हुआ भागने में कामयाब हो गया। इस मुठभेङ में घायल पुलिसकर्मी व आरोपी सरोज राय को ईलाज के लिए हस्पताल ले जाया गया। उपरोक्त शिकायत घटनास्थल से प्राप्त किए गए साक्ष्यों से धारा 121(1), 132, 221, 109, 111, 3(5) BNS & 25(1-B)a, 27 ARMS ACT का अपराध होना पाया गया, जिस पर पुलिस थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में उक्त धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी सरोज राय के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ है कि इसके खिलाफ विभिन्न राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी/फिरौती मांगने, अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के कुल 33 अभियोग अंकित है तथा बिहार पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 02 लाख रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ था। आरोपी द्वारा वर्तमान में बिहार के एक एम.एल.ए. से एक ठेकेदार को काम देने तथा जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से 03 पिस्टल, पिस्टलों में 04 जिन्दा कारतूस, 17 खाली खोल, 01 सिक्का (बुलेट), 01 मोटरसाईकिल (KTM 200 आरेन्ज रंग, बिना नम्बर) व अन्य सामान बरामद किया गया है। अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation बिना डिग्री व बिना अनुमति के अवैध हस्पताल खोलकर लोगों के जीवन से खिलवाड करने वाले कलावती अस्पताल मानेसर गुरूग्राम के मालिक पर कार्यवाही