गुरूग्राम, 20 नवंबर। जिला परिषद के सीईओ जगनिवास ने बताया कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में विश्व शौचालय दिवस के अंतर्गत 10 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार हमारा सम्मान शीर्षक व शौचालय संवारें-जीवन निहारें टैग लाइन के साथ आयोजित किए जा रहे इस अभियान में सुरक्षित, स्वच्छ शौचालयों तक पहुंच और उनके उपयोग तथा स्वच्छता की समग्र प्रासंगिकता के बारे में जागरुकता बढ़ाई जाएगी। सीईओ ने बताया कि अभियान के दौरान व्यक्तिगत घरेलू शौचालय प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू प्रतियोगिता करवाई जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत से सर्वश्रेष्ठ दो का चुनाव कर खंड को भेजेगी। खंड द्वारा सभी पंचायतों में से तीन सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर जिला को भेजेगा व खंड स्तर तीन सर्वश्रेष्ठ को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर सभी खंडों से प्राप्त सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिला के 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन व सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय प्रतियोगिता में प्रत्येक खंड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन कर जिला को भेजा जाएगा। जिला स्तर पर जिले की दो सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर शौचालय का चयन किया जाएगा। इसके अलावा अनेक कार्यक्रम कर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। Post navigation एसडीएम बादशाहपुर अंकित चौकसे के खिलाफ गुड़गांव मजिस्ट्रेट कोर्ट में आपराधिक मुकद्दमा दर्ज शॉर्टकट की बजाए लक्ष्य निर्धारित कर तरक्की की ओर बढ़े युवा – योगेश चंद्र मुंजाल