मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्य अतिथि राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह में उपायुक्त ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां लेजर वैली में 21 नवंबर को होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम गुरूग्राम, 19 नवंबर। हरियाणा में चल रहे राज्य स्तरीय 71 वें सहकारिता सप्ताह का समापन समारोह 21 नवंबर को गुरूग्राम के लेजर वैली मैदान में लगाए जा रहे विशाल पांडाल में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर इस भव्य समारोह को संबोधित करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता मंत्री डा. अरविंद शर्मा द्वारा की जाएगी।आज राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह की तैयारियों को लेकर लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने बताया कि एडीसी हितेश कुमार मीणा कार्यक्रम के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी डीसीपी मयंक गुप्ता की रहेगी। सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में प्रदेश भर से करीब दस हजार सहकार आएंगे। जिनके बैठने की व्यवस्था को सोहना के एसडीएम होशियार सिंह संभालेंगे। उनके लिए जलपान की उचित व्यवस्था की जाएगी। जिला परिषद के सीईओ जगनिवास की देखरेख में फूड पैकेट्स बंटवाए जाएंगे। मंच के समीप ही मुख्यमंत्री व गणमान्य अतिथिगण के लिए एक अलग से वीआईपी लाउंज बनाया जाएगा। समारोह स्थल पर सहकारिता क्षेत्र के विकास एवं नई योजनाओं की एक शानदार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच इस प्रदर्शनी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि मुख्य मंच के साथ ही एक सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा, जिस पर प्रदेश के सुप्रसिद्घ लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। विभागीय अधिकारियों तथा मीडियाकर्मियों के बैठने के लिए मंच के सामने दो सेक्टर बनाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी डीसीपी वीरेंद्र विज व उनकी टीम की रहेगी। मुख्यमंत्री इस अवसर पर सहाकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहकारी समितियों तथा अधिकारियों को भी सम्मानित करेंगे। वीटा, हरकोफेेड, शुगरफेड, हैफेड आदि संस्थाओं के उच्चाधिकारी व चेयरमैन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। समारोह स्थल पर आधुनिक तकनीक का साउंड सिस्टम लगवाया जाएगा तथा दर्शकों के देखने के लिए एलईडी स्क्रीन लगवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह दोपहर तीन बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। इससे पहले दोपहर 12 बजे तक सभी सहकार पुरूष व महिलाएं आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे। उनके लिए पीने के पानी का इंतजाम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा शौचालय की व्यवस्था एमसीजी द्वारा की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे पांडाल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था देखेंगे। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम वीआईपी पार्किंग, अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों के लिए पास जारी करेंगे। एडिशनल लेबर कमिश्नर कुशल कटारिया पार्किंग की व्यवस्था देखेंगे। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व मेडिकल टीम की ड्यूटी भी लगाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि रेस्ट हाऊस से कार्यक्रम स्थल तक सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। बैठक में एडीसी हितेश कुमार मीणा ने समारोह स्थल के साइट प्लान को विस्तार से समझाया। हरको फेड की एमडी सुमन बल्हारा वीसी के जरिए मीटिंग से जुड़ीं। बैठक में सहकारिता विभाग के एडिशनल रजिस्ट्रार वीरेंद्र दहिया ने भी विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों के बारे में उपायुक्त को बताया। इस मौके पर गुरूग्राम जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एमसीजी की संयुक्त आयुक्त सुमन भांकर, प्रदीप कुमार, एसीपी सुरिंद्र कौर, एचएसवीपी से कार्यकारी अधिकारी विकास ढ़ांडा एवं ईओ बेलिना, डीआईओ विभु कपूर, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार सतीश रोहिला, देवेंद्र, सहायक रजिस्ट्रार रितेंद्र, गुरूग्राम कॉआपरेटिव बैंक के जीएम जितेंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता चरणदीप राणा, फायर ऑफिसर राजकरण शर्मा, पर्यटन विभाग के प्रबंधक सुनील शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation विश्व ब्राह्मण फेडरेशन (WBF) ने न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय को दी श्रद्धांजलि बढ़ते प्रदूषण में स्वास्थ्य का रखें ख्याल : डॉ नीतिका शर्मा