लाडवा और पिहोवा में 9 दिसंबर से लेकर 11 दिसम्बर तक गीता जयंती समारोह का होगा आयोजन।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र 18 नवंबर : उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वहीं प्रदेश सरकार के आदेशानुसार लाडवा और पिहोवा में 9 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर 2024 तक गीता जयंती समारोह का आयोजन होगा। लाडवा और पिहोवा में आयोजित होने वाले गीता जयंती समारोह में वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, नगर शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त नेहा सिंह सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के वीसी हॉल में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रही थी। इससे पहले मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव और सभी उपायुक्तों को 9 दिसंबर से 11 दिसम्बर तक मनाई जाने वाली जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आदेश भी दिए कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह में सभी जिलों में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी का आयोजन किया जाएगा।

यूएलबी के आयुक्त एवं केडीबी के सदस्य सचिव विकास गुप्ता ने सभी जिला उपायुक्तों को वीसी के जरिए निर्देश दिए कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव तथा जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए और समय रहते सभी प्रबन्ध पूरे किए जाने चाहिए। सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडूरंग ने भी वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष गीता जयंती समारोह के आयोजन के लिए कमेटी के माध्यम से तमाम प्रबन्ध किए जाएंगे और जिला स्तरीय गीता जयंती कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों का प्रबंध जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से ही किया जाएगा। केडीबी के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की जानकारी दी ।

उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और लाडवा व पिहोवा में मनाया जाने वाला गीता जयंती समारोह में 9 से 11 दिसम्बर तक लगातार तीन दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में नगर शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैश्विक गीता पाठ, गीता सेमिनार, गीता पर आधारित प्रदर्शनी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसलिए संबंधित विभाग के अधिकारी अपने- अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दे ताकि हर वर्ष की भांति गीता जयंती समारोह परम्परा अनुसार पूरे जोश व उत्साह के साथ मनाया जा सके। इस मौके पर एडीसी सोनू भट्ट, एसडीएम कपिल शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!