राज्य स्तरीय सहकारिता समारोह को करेंगे संबोधित

दस हजार सहकार आएंगे प्रदेश भर से

सहकारिता की विकास यात्रा को दर्शाती प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन

गुरूग्राम, 17 नवंबर। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 21 नवंबर को गुरूग्राम के लेजर वैली मैदान में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सहकारिता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इस समारोह में हरियाणा प्रांत के लगभग दस हजार सहकार पुरुष व महिलाएं भाग लेंगी।

समारोह की तैयारियों को लेकर हरियाणा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय सभागार में मीटिंग की तथा प्रबंध व्यवस्था को लेकर उन्होंने दिशा-निर्देश दिए। रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने बताया कि सहकारिता क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में बड़े उत्साह के साथ सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसका समापन कार्यक्रम 21 नवंबर को लेजर वैली मैदान गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहेंगे।

सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में राज्य के सभी जिलों से करीब दस हजार सहकार, कॉपरेटिव सोसायटीज के प्रबंध समिति सदस्य, कर्मचारी व अधिकारी आएंगे। सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेजर वैली मैदान में इस आयोजन के लिए विशाल पांडाल लगाया जाएगा। समारोह में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वीआईपी पार्किंग को मंच के समीप बनाया जाए।

रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल ने कहा कि सहकारिता समारोह में हरियाणा राज्य में सहकारिता क्षेत्र के विकास व योजनाओं को दर्शाती हुई शानदार प्रदर्शनी लगाई जाएगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी। पांडाल में मुख्य अतिथि के लिए सुसज्जित मंच बनाया जाएगा। मंच के आसपास रंगोली व सुंदर गमले लगवाए जाएं ।

इस अवसर पर एडीसी हितेश कुमार मीणा, एसडीएम बादशाहपुर अंकित कुमार चौकसे, नगराधीश आदित्य विक्रम, रोहित यादव सहित सहकारिता विभाग के उच्च अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!