गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए मिलेगा प्रोत्साहन चंडीगढ़, 15 नवंबर – देश में महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए गृह मंत्रालय ने सीआईएसएफ की पहली महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दी है। सीआईएसएफ उन महिलाओं के लिए एक पसंदीदा विकल्प रहा है जो वर्तमान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में राष्ट्र की सेवा करना चाहती हैं। सीआईएसएफ में महिला बलकर्मियों की संख्या 7 प्रतिशत से अधिक है। महिला बटालियन के गठन से देश भर की महत्वाकांक्षी युवा महिलाओं को सीआईएसएफ में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए और प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सीआईएसएफ में महिलाओं को एक नई पहचान मिलेगी। सीआईएसएफ मुख्यालय ने नई बटालियन के लिए शीघ्र भर्ती, प्रशिक्षण और मुख्यालय के स्थान के चयन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। प्रशिक्षण को विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है, जिससे एक विशिष्ट बटालियन बनाई जा सके और बल की महिलाओं को वीआईपी सुरक्षा में कमांडो के रूप में, हवाई अड्डों की सुरक्षा, दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा जैसे विविध कर्तव्यों स्थलों पर सुरक्षा सेवा प्रदान करने हेतु सक्षम बनाया जा सके। 53वें सीआईएसएफ दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के अनुसरण में, बल में महिला बटालियनों के सृजन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। Post navigation मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा की नई विधानसभा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फोड़ा, अब किसी भी चुनाव में नहीं चलने वाला कांग्रेस का झूठ : पंडित मोहन लाल बड़ौली