डबल इंजन भाजपा सरकार निरंतर नागरिकों के हित में प्रयासरत : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए हाल ही में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत “आयुष्मान वय वंदना कार्ड“ लॉन्च किया है। इस योजना के तहत 70 वर्ष आयु से अधिक के बुजुर्गों का, चाहे वें किसी भी आय की श्रेणी में आते हों, पाँच लाख तक का इलाज फ्री में होगा। इस योजना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बोधराज सीकरी ने अपनी एक टीम तैयार की है जो घर-घर जाकर बुजुर्गों के कार्ड बनाएगी ताकि उन्हें बाहर जाने का कष्ट न हो। बोधराज सीकरी के कथन के अनुसार बुजुर्गों ने अपनी जवानी की ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में दी है। अत: हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम उन्हें इस प्रकार की सुविधा उनके द्वार पर जाकर दें।

बता दें कि इस सुविधा का शुभारंभ 15 नवंबर को 4-8 मरला और अर्जुन नगर से होगा। उसके उपरांत 16 नवंबर को बोधराज सीकरी की टीम ज्योति पार्क, न्यू कॉलोनी में, 17 नवंबर को पालम विहार में, 18 नवंबर को कर्मयोगी सोसाइटी सेक्टर 10 ए में, 19 नवंबर को सुखराली गाँव, 20 नवंबर को हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 और 21 नवंबर को सेक्टर 14 में घर-घर जाकर यह कार्ड बनाये जाएँगे।

बोधराज सीकरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार निरंतर नागरिकों के हित में प्रयासरत है। अत: समाजसेवी संस्थाएँ और समाजसेवी व्यक्तियों का भी कर्तव्य बन जाता है कि इस प्रकार की योजना में अपना सहयोग प्रदान करें। इन इलाकों के बाद अगले सप्ताह बाक़ी के इलाकों का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। इस प्रकार बोधराज सीकरी का विचार गुरुग्राम और नज़दीक के इलाकों में यह मुहिम चलाने का है, जिनमें 50 से अधिक गाँव भी सम्मिलित हैं। बोधराज सीकरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर ही राष्ट्र निर्माण में अग्रणी हो सकता है। बोधराज सीकरी पहले से ही पंजाबी बिरादरी महासंगठन के तहत तीन धर्मार्थ औषधालय चला रहे हैं जहां रोगियों का इलाज फ्री होता है और लगभग 75 से 100 रोगी प्रतिदिन इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं और एम्बुलेंस की सेवा भी फ्री दी जा रही है।

जन-जन तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच सुगम हो, हर व्यक्ति को बेहतर इलाज मिले, स्वस्थ भारत, सशक्त भारत की परिकल्पना साकार हो इसी संकल्प के साथ डबल इंजन भाजपा सरकार अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!