10 वर्षों से डाबोधा मोड़ से फरुखनगर सड़क बद से बदतर

सरकार मस्त क्षेत्रवासी त्रस्त

सरकार एवं प्रशासन को 15 दिन की चेतावनी

फरुखनगर, 7 नवंबर। सड़क सुधार संगठन के अध्यक्ष एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर के संयोजन में क्षेत्र की संकरी, जर्जर एवं जानलेवा सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु एक दिवसीय सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये सुखबीर तंवर ने सरकार से मांग की है क्षेत्र में बढ़ती हुई व्यावसायिक गतिविधियों जैसे वेयर हाउस, औद्योगिक विकास एवं निजी शिक्षण संस्थानों की बढ़ती संख्या के कारण फरुखनगर से हेलीमंडी वाया महचाना और वाया खंडेवला सड़क पर निरंतर बढ़ता यातायात दबाव जन सामान्य के जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है। क्षेत्र की सड़कें संकरी, जर्जर और जानलेवा हैं। उपरोक्त दोनो सड़कों का अविलम्ब चारमार्गी पुनर्निर्माण समय की आवश्यकता है।

विगत 10 वर्षों से डाबोधा मोड़ से फरुखनगर बस स्टैंड तक सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है। जाम, दुर्घटना और प्रदूषण से स्थानीय निवासी एवं राहगीर बुरी तरह प्रभावित हैं। क्षेत्र से सरकार को अरबों रुपया राजस्व प्राप्त हो रहा है, लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में सरकार विफल साबित हो रही है। जर्जर सड़कें मिलेनियम एवं साइबर जिला गुरुग्राम की अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल कर रही है। सांकेतिक धरना सरकार को 10 साल की कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास है। सरकार मस्त और जनता त्रस्त है। सरकार को चेतावनी देते हुये कहा की सड़कों की समस्या का समाधान नही होने पर आगामी 15 दिन बाद व्यापक जन आंदोलन चलाया जायेगा।

धरनास्थल पर अध्यक्ष दैनिक रेल यात्री संघ भीम सिंह सारवान, समाजसेवी गौरी शंकर शर्मा, कैप्टेन सुरेंदर यादव, बिशम्बर दयाल थानेदार, जगदेव यादव, अनिल फरीदपुर, मनोज सहरावत, डॉ. रमेश कटारिया, अजीत सिंह, रामचंद्र, कुलदीप, रवि जसात, राहुल, राज, प्रदीप, अमित भारती, रामपाल, आशुतोष, सन्नी सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!