– निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने अनूठी पहल करते हुए अधिकारियों के पर्सनल टॉयलेट बंद करने का लिया निर्णय

– इस पहल से निगम कार्यालय में स्थित कॉमन टॉयलेटों की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए रखा जा सकेगा

गुरुग्राम, 7 नवम्बर। नगर निगम गुरुग्राम में नियुक्त सभी वरिष्ठ अधिकारी अब अपने केबिन में बने पर्सनल टॉयलेट की बजाए कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने इस प्रकार की अनूठी पहल करते हुए अधिकारियों के पर्सनल टॉयलेट बंद करने का निर्णय लिया है।

निगमायुक्त ने कहा कि वे स्वयं भी अपने कार्यालय में बने पर्सनल टॉयलेट की बजाए कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करेंगे। इसके साथ ही उन सभी अधिकारियों को भी कॉमन टॉयलेट का इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है, जिनके केबिन में पर्सनल टॉयलेट बने हुए हैं। इस पहल से निगम कार्यालय में स्थित कॉमन टॉयलेटों की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।

निगमायुक्त ने कहा कि स्वच्छता नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा इसकी शुरुआत निगम कार्यालय से ही की गई है। नगर निगम कार्यालय में बने सभी कॉमन टॉयलेटों की बेहतर सफाई व रखरखाव बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा सभी अधिकारियों से भी कॉमन टॉयलेटों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गुरुग्राम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बना लिया जाएगा तथा शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालयों की भी सफाई व रख-रखाव बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि नागरिकों को अच्छी सुविधाएं मिलें।

error: Content is protected !!