शिकायतकर्ता सतपाल तंवर द्वारा बिश्नोई समाज के प्रति की गई नकारात्मक टिप्पणी पर नाराजगी के कारण सबक सिखाने के लिए दिया आरोपी ने धमकी की इस वारदात को अंजाम

गुरुग्राम : 06 नवंबर 2024 – दिनांक 02.11.2024 को सतपाल तंवर नामक व्यक्ति ने थाना सैक्टर-37 गुरुग्राम में एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 30.10.2024 को विदेशी नंबर से इसके फोन पर व्हाट्सएप के माध्यम से काफी बार कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको अनमोल बिश्नोई बताया तथा इसको जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर थाना सैक्टर-37, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में दिनांक 06.11.2024 को एक आरोपी को काबू करके नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकास बिश्नोई (उम्र-21 वर्ष) निवासी जालौर राजस्थान के रूप में हुई है।

पुलिस जांच में आरोपी से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसका किसी गैंग या गैंगस्टर से कोई सम्बन्ध नहीं है। आरोपी ने बताया है कि शिकायतकर्ता सतपाल तंवर ने बिश्नोई समाज के प्रति सोशल मीडिया पर आक्रामक तथा भद्दी टिप्पणी की थी । जिससे सतपाल के प्रति बिश्नोई समाज में नाराजगी थी तथा इसी पर उसने सतपाल तंवर को सबक सिखाने के लिए धमकी देने की इस वारदात को अंजाम दिया।

नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!