चंडीगढ़ – हरियाणा में अगर कोई वरिष्ठ अधिकारी राजनीतिक प्रभाव दिखाता है तो उसकी नौकरी जा सकती है। इसे लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं। डायरेक्टर ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) को लेटर लिखा है। डायरेक्टर की तरफ से भेजे गए लेटर में लिखा है कि अक्सर देखने में आया है कि अधिकारी या कर्मचारी अपनी सेवा से जुड़े मामलों में अपने हितों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनीतिक प्रभाव डालने की कोशिश करते हैं, जो हरियाणा सिविल सेवा नियम 2016 के नियम 26 का उल्लंघन है। इसलिए सभी को इन नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। Post navigation प्रदेश में बिना नम्बर के वाहन सड़क पर मिलने पर होगी सख्त कार्यवाही- परिवहन मंत्री अनिल विज मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री प्रदेश किसानों के जले पर नमक छिडकने का काम कर रहे है : विद्रोही