गुरूग्राम में 18-19 नवंबर को सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मनाया जाएगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव

15 से 29 आयु वर्ग के विद्यार्थी 12 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

गुरूग्राम, 05 नवंबर। गुरूग्राम जिला में आगामी 18 व 19 नवंबर को आयोजित होने वाले जिला युवा महोत्सव के संबंध में गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जिला युवा महोत्सव सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसमें 15 से 29 आयु वर्ग का कोई भी युवा भाग ले सकता है। इसके लिए युवा अपना आवेदन आईटीआई गुरूग्राम में 12 नवंबर तक कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन माध्यम से माईभारतपोर्टलडॉट जीओवीडॉटइन पर भी आवेदन किया जा सकता है।

एसडीएम रविंद्र कुमार ने बैठक में कहा कि राज्य की लुप्तप्राय एवं दुर्लभ लोक कलाओं का संरक्षण-संवर्द्धन करना एवं प्रोत्साहन देना भी इस आयोजन का उद्देश्य है। इसके साथ ही आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें
उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये तैयार करना एवं स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग इस संबंध में जिला के सभी स्कूलों में व्यापक प्रचार प्रसार करे ताकि आयोजन में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की सहभागिता रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग यह भी सुनिश्चित करे कि आयोजन में प्रत्येक राजकीय विद्यालय से किसी ना किसी श्रेणी में आवेदन जरूर आएं। एसडीएम ने इस दौरान आयोजन से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय करते हुए कहा कि आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध अवश्य रहे।

बैठक में आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी सांझा करते हुए आईटीआई गुरूग्राम के प्रिंसिपल जयदीप कादयान ने बताया कि आयोजन में आवेदन के लिए प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, फोटो व बैंक खाता की प्रति लाना अनिवार्य हैं। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि शामिल हैं। प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 5 नवंबर तक राजकीय आईटीआई गुरूग्राम में व्यक्तिगत रूप से जमा करवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए संस्थान में संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में डीआईओ विभू कपूर, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह सहित शिक्षा विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!